75% Discount के साथ Flipkart ने शुरू किया Instant Water Heater बेचना. शार्दी का पहला सेल हुआ online

सर्दियों के मौसम के शुरू होने के साथ ही हर घर में रूम हीटर और वाटर हीटर की जरूरतें बढ़ जाती हैं. Water Heater को लेकर खरीदारी अभी बढ़नी शुरू हो गई है इसी बीच Flipkart ने डिस्काउंट Offer लॉन्च किया है जिसके जरिए आप एक सुरक्षित Water Heater काफी सस्ते कीमत पर खरीद सकते […]

Bot Account ?
Oct 31, 2022 - 11:25
 0  9
75% Discount के साथ Flipkart ने शुरू किया Instant Water Heater बेचना. शार्दी का पहला सेल हुआ online
75% Discount के साथ Flipkart ने शुरू किया Instant Water Heater बेचना. शार्दी का पहला सेल हुआ online

Key Moments

सर्दियों के मौसम के शुरू होने के साथ ही हर घर में रूम हीटर और वाटर हीटर की जरूरतें बढ़ जाती हैं. Water Heater को लेकर खरीदारी अभी बढ़नी शुरू हो गई है इसी बीच Flipkart ने डिस्काउंट Offer लॉन्च किया है जिसके जरिए आप एक सुरक्षित Water Heater काफी सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं.

 

Flipkart Offer Water Heater

100% कॉपर के बने हुए हैं Water Heater जिसकी कीमत ₹799 है उसे Flipkart ने मात्र ₹549 में बेचना शुरू कर दिया है. सबसे खास बात यह है कि यह Water Heater इतने सस्ते होने के बाद भी हर प्रकार से इलेक्ट्रिक शॉक से बचाने में सक्षम है.

यह Water Heater इंस्टेंट वॉटर हिटर के तौर पर काम करेगा और यह पूरे तरीके से तांबे का बना हुआ है. साथ ही साथ इसमें किसी प्रकार से जंग लगने की स्थिति नहीं है जिसके वजह से यह काफी दिनों तक चलेगा.

 

Moonstruck 100% Copper SHOCK PROOF 2000 W Shock Proof Immersion Heater Rod

 

सुरक्षा के लिहाज से इसने तीन plug वाले तार दिए गए हैं और इसकी कुल लंबाई 1.3 मीटर है. 2000 वाट का यह इंस्टेंट वॉटर हिटर लोगों के बजट में और साथ ही साथ सर्दियों में फिट होने वाला है.

Moonstruck 100% Copper SHOCK PROOF 2000 W Shock Proof Immersion Heater Rod

और भी है Flipkart पर Offer.

Flipkart पर इसकी खरीदारी करते वक्त आपको कई बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10% का अतिरिक्त कैशबैक मुहैया कराया जाएगा जिसके वजह से इसका फुल कीमत महज ₹499 आएगा. आपको बताते चलें कि सामान्य तौर पर मार्केट में मिलने वाले इमर्शन रॉड अक्सर लोगों को पानी में लगने वाले करंट से डराते रहते हैं उसके तुलना में यह प्रोडक्ट काफी सुरक्षित और लोगों के लिए उपयुक्त होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.