Flipkart ने अपने Premium फ़ोन Nothing (1) पर किया अब तक सबसे बड़ा Discount

Flipkart के सेल का उठाएं लाभ Flipkart पर मिलने वाली सेल का फायदा उठाकर आप आसानी से किफायत में ही अच्छी ब्रांड्स के फोन खरीद पाएंगे। डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा कई और तरह के डिस्काउंट मिलते हैं जिनका लाभ उठाकर इन्हें किफायत में खरीदा जा सकता है। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone (1) smartphones पर […]

Bot Account ?
Nov 14, 2022 - 12:55
 0  17
Flipkart ने अपने Premium फ़ोन Nothing (1) पर किया अब तक सबसे बड़ा Discount
Flipkart ने अपने Premium फ़ोन Nothing (1) पर किया अब तक सबसे बड़ा Discount

Key Moments

Flipkart के सेल का उठाएं लाभ

Flipkart पर मिलने वाली सेल का फायदा उठाकर आप आसानी से किफायत में ही अच्छी ब्रांड्स के फोन खरीद पाएंगे। डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा कई और तरह के डिस्काउंट मिलते हैं जिनका लाभ उठाकर इन्हें किफायत में खरीदा जा सकता है। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone (1) smartphones पर डिस्काउंट की डिटेल कुछ इस प्रकार है। अगर आप Nothing Phone (1), फोन लेना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है।

यह है Nothing Phone (1) की खासियत

इस फोन में Corning Gorilla Glass 5 वाला 6.55-inch Full HD+ OLED display है। फोन के पीछे 50 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन में Night Mode और Scene Detection की सुविधा मौजूद है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर है। 4,500mAh की बैटरी 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा देती है।

ऐसे मिलेगा सेल का लाभ 

बताते चलें कि स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट मौजूद हैं, इनमे से कोई भी आप अपनी पसंद अनुसार खरीद सकते हैं। आगे में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है।

वेरिएंट की कीमतें कुछ इस प्रकार है। 

8GB/128GB, 33,999 रुपये

8GB/256GB 36,999 रुपये

12GB/256GB 39,999 रुपये

अब इन कीमतों पर फ्लिपकार्ट के द्वारा मिल रही डिस्काउंट की बात करें तो, मिली जानकारी के अनुसार इन कीमत पर सीधे ₹1000 की छूट मिल रही है यानी कि इनकी शुरुवाती कीमत ₹32,999 है।

इसके साथ ही फ्लिपकार्ट आपके पुराने स्मार्टफोन के बदले इन फोन पर 17,500 रुपये तक की छूट दे रहा है। यानी कि आपके फोन की कंडीशन अगर अच्छी है तो आप आसानी से ₹17500 तक कम करवा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक भी दे रहा है।

 

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.