RelianceDigital ने लाया SIM Card वाला LAPTOP. इंटरनेट के लिए Wifi का झंझट ख़त्म. 100GB DATA भी मुफ़्त
Reliance Digital SIM Card Laptop Sale: देश के दिग्गज कंपनी रिलायंस ने अपने प्लेटफार्म Reliance Digital पर लोगों के उपयोग को देखते हुए नया लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी के PR ईमेल के जरिए भेजे गए GulfHindi.Com को जानकारी के अनुसार नया लैपटॉप अब मोबाइल सिम भी सपोर्ट करेगा. Laptop में लगेगा Sim Card […]

Key Moments
- RelianceDigital ने लाया SIM Card वाला LAPTOP. इंटरनेट के लिए Wifi का झंझट ख़त्म. 100GB DATA भी मुफ़्त
- इसे भी पढ़ें: 4G वाला iPhone Flipkart पर अब मात्र 19999 रुपये में बिकना शुरू. 5G के लिए जारी ह...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article भारत से भूटान तक चलेगा IRCTC का रेल टिकट, होगा सीधा भूटान में Entry. नहीं चाहिए ...

Reliance Digital SIM Card Laptop Sale: देश के दिग्गज कंपनी रिलायंस ने अपने प्लेटफार्म Reliance Digital पर लोगों के उपयोग को देखते हुए नया लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी के PR ईमेल के जरिए भेजे गए GulfHindi.Com को जानकारी के अनुसार नया लैपटॉप अब मोबाइल सिम भी सपोर्ट करेगा.
Laptop में लगेगा Sim Card
Reliance Digital ने लोगों के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए HP के साथ मिलकर सिम कार्ड लगने वाला लैपटॉप लॉन्च किया है जिसके जरिए लोग इंटरनेट के लिए कहीं और नहीं बल्कि अपने लैपटॉप के सिम कार्ड स्लॉट से ही सिम कार्ड लगाकर आनंद ले पाएंगे.
HP का यह Laptop केवल Reliance पर उपलब्ध.
कंपनी के द्वारा जारी किए गए बैनर के अनुसार यह लैपटॉप केवल Reliance Digital पर उपलब्ध हैं. यह नया लैपटॉप 4जी सिम को सपोर्ट करेगा और साथ ही साथ HDFC के कार्ड से शॉपिंग करने पर ₹1500 का कैशबैक भी कंपनी उपलब्ध कराएगा.
100 GB DATA FREE, Laptop Price
कंपनी ने खरीदारी करने वाले लोगों के लिए JIO कासव जीबी डाटा भी मुफ्त दिया है. वही लैपटॉप के मूल्य की बात करें तो कंपनी ने इस लैपटॉप को महज ₹44000 के रेंज से शुरू किया है. लैपटॉप में I3 और I5 दोनों प्रोसेसर के विकल्प है. उपभोक्ता अपने जरूरतों के अनुसार अपने लैपटॉप का चुनाव कर सकते हैं.
4G वाला iPhone Flipkart पर अब मात्र 19999 रुपये में बिकना शुरू. 5G के लिए जारी हुआ Software
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फीड द्वारा प्रकाशित है
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे Vews.in टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है।
सोर्स: यूआरएल
प्रकाशक: GulfHindi
What's Your Reaction?






