महंगे रिचार्ज से हैं परेशान! तो मात्र 275 रुपए में ढाई महीने के लिए अनलिमिटेड कालिंग के साथ सारी सुविधाएं, देखें प्लान डिटेल
बेहद कम में चलाएं अपना फोन मोबाइल के महंगे रिचार्ज प्लान के कारण आजकल लोग खूब परेशान रहते हैं। वहीं यह सभी को पता है कि बिना नेट के फोन किसी काम का नहीं होता है। अगर कोई व्यक्ति 2 GB भी रोज इस्तेमाल करता है तो उसे करीब ₹300 का रिचार्ज करवाना पड़ता है। […]

Key Moments
- महंगे रिचार्ज से हैं परेशान! तो मात्र 275 रुपए में ढाई महीने के लिए अनलिमिटेड कालिंग के साथ सारी सुविधाएं, देखें प्लान डिटेल
- इसे भी पढ़ें: अरब में बिना नोटिस के ही दे सकते हैं रिजाइन, नियोक्ता भी कुछ नहीं बोलेगा
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article अब सिलेंडर लेने के पहले अच्छी तरह करें जांच, लोगों के घर पहुंच रहा आधा से भी कम,...

बेहद कम में चलाएं अपना फोन
मोबाइल के महंगे रिचार्ज प्लान के कारण आजकल लोग खूब परेशान रहते हैं। वहीं यह सभी को पता है कि बिना नेट के फोन किसी काम का नहीं होता है। अगर कोई व्यक्ति 2 GB भी रोज इस्तेमाल करता है तो उसे करीब ₹300 का रिचार्ज करवाना पड़ता है। ऐसे में अगर कोई मार्केट में सस्ता प्लान मौजूद है तो आपको इसकी खबर जरूर होनी चाहिए। यह सेवा BSNL के माध्यम से गांवों में दी जा रही है।
275 रुपए में 75 दिन यानी ढाई माह के लिए अनलिमिटेड कालिंग के साथ कई सुविधाएं
बताते चलें कि 275 रुपए में 75 दिन यानी ढाई माह के लिए अनलिमिटेड कालिंग के साथ ही अनलिमिटेड और हाई स्पीड डाटा की सुविधा मिल सकती है। भारतनेट फाइबर की तरफ से यह प्लान दिया जा रहा है। भारतनेट फाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहकों को शुरुआत में सिर्फ 275 रुपए एवं GST पे करना होता है। यह कनेक्शन लेने पर माडम और एक लैंडलाइन फोन सेट भी आपको मुफ्त में ही मिलता है।
वहीं अगर ग्राहकों को यह शुरुआती ढाई माह के लिए आफर मिलता है। इसके बाद बाद में ग्राहकों को फाइबर बेसिक प्लान 449 या फाइबर बेसिक प्लस प्लान 599 ऑप्ट भी करना होता है।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फीड द्वारा प्रकाशित है
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे Vews.in टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है।
सोर्स: यूआरएल
प्रकाशक: GulfHindi
What's Your Reaction?






