Twitter के CEO Elon Musk. अब नहीं होगा कोई भी अकाउंट लाइफटाइम प्रतिबंधित. शेयर रखने वालों को भी अलर्ट
दुनिया के मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर को दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीद लिया है. यह पूरा सौदा 44 बिलियन डॉलर में पूरा हुआ जिसके बाद इसे शेयर मार्केट से हटाकर प्राइवेट कंपनी बनाने के लिए अमेरिकन स्टॉक एक्सचेंज ने कार्यवाही शुरू कर दिया है. ट्विटर का शेयर रखने वाले लोगों […]

Key Moments
- Twitter के CEO Elon Musk. अब नहीं होगा कोई भी अकाउंट लाइफटाइम प्रतिबंधित. शेयर रखने वालों को भी अलर्ट
- इसे भी पढ़ें: Toll Tax को लेकर नई खबर, अब नहीं लगेगा कोई चार्ज, बेफिक्र करें यात्रा
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article 5 मजदूरों की बदली किस्मत, खदानों में मिले उच्च दर्जे के हीरे, चुटकी में बन गए लखपति

दुनिया के मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर को दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने खरीद लिया है. यह पूरा सौदा 44 बिलियन डॉलर में पूरा हुआ जिसके बाद इसे शेयर मार्केट से हटाकर प्राइवेट कंपनी बनाने के लिए अमेरिकन स्टॉक एक्सचेंज ने कार्यवाही शुरू कर दिया है.
ट्विटर का शेयर रखने वाले लोगों को कंपनियों ने यह नोटिस देना शुरू कर दिया है कि वह अपना शेयर तुरंत भेज दें ताकि उन्हें पैसे तुरंत सेटल हो सके अथवा सार्वजनिक रूप से हटाने के उपरांत शेयर को $54 प्रति शेयर के भाव से बिक्री कर 10 से 12 दिनों के भीतर पैसे निवेशकों को दिए जाएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार ट्विटर के सीईओ का स्थान खुद एलन मस्क लेंगे. ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को नौकरी से निकालने के बाद एलन मस्क का सीईओ के रूप में कंपनी संभालने के साथ ही ट्विटर में कई प्रकार के बदलाव होंगे.
the bird is freed
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2022
हटाया जाएगा प्रतिबंध
ट्विटर पर उल्लंघन करने पर पॉलिसी के तहत लाइफटाइम ट्विटर को इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया जाता हैं. अब Elon Musk Twitter के नियमों में बदलाव करेंगे जिसके साथ ही पुराने प्रतिबंधित अकाउंट नये टर्म्स के तहत ऐक्टिवेट किए जाएँगे. हालाँकि डॉनल्ड ट्रम्प के अकाउंट पर अभी किसी भी प्रकार से टिप्पणी नहीं की गयीं हैं.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फीड द्वारा प्रकाशित है
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे Vews.in टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है।
सोर्स: यूआरएल
प्रकाशक: GulfHindi
What's Your Reaction?






