Flipkart पर आज हैं MOTOROLA के फ़ोन सेल का अंतिम दिन. 200MP वाला फ़ोन सीधा 5000 रुपये सस्ता

ग्राहकों को इस सेल सेल में ऑफर के तहत मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा को काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला का फोन 5,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. मोटोरोला एज 30 Ultra के 8GB RAM + 128GB मॉडल को 59,999 रुपये के बजाए सिर्फ 54,999 […]

Bot Account ?
Nov 7, 2022 - 10:55
 0  3
Flipkart पर आज हैं MOTOROLA के फ़ोन सेल का अंतिम दिन. 200MP वाला फ़ोन सीधा 5000 रुपये सस्ता
Flipkart पर आज हैं MOTOROLA के फ़ोन सेल का अंतिम दिन. 200MP वाला फ़ोन सीधा 5000 रुपये सस्ता

Key Moments

ग्राहकों को इस सेल सेल में ऑफर के तहत मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा को काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला का फोन 5,000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

मोटोरोला एज 30 Ultra के 8GB RAM + 128GB मॉडल को 59,999 रुपये के बजाए सिर्फ 54,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि ग्राहकों को इस फोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

बता दें कि इस ऑफर का आखिरी दिन आज (7 नवंबर) है. मोटोरोला Edge 30 Ultra दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन है. इसलिए इस फ्लैगशिप फोन पर ऑफर पाने के लिए आपको थोड़ा जल्दी करना होगा.

Motorola Edge 30 Ultra में 6.67 इंच का 10-बिट pOLED FHD+ एंडलेस एज डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HDR10+, फास्ट 144Hz4 रिफ्रेश रेट के साथ आता है. प्रोटेक्शन के लिए इसके डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1250 निट्स है. इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है.

 

 

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में इंडस्ट्री का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. कैमरा के तौर पर इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता रहता है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

 

पावर के लिए इस फोन में 4,610mAh की बैटरी दी गई है. है जो कि 125W टर्बोपावर चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए Motorola Edge 30 Ultra में 5G (13 बैंड), 4G LTE, Wi-Fi 6E,ब्लूटूथ v5.2, GPS/AGPS, NFC, DisplayPort 1.4 और USB Type-C पोर्ट है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.