आदेश: फाइनल ईयर के विद्यार्थी को हर हाल में देना होगा नौकरी. कॉलेज, यूनिवर्सिटी केवल ऐसे नहीं ले सकते फ़ीस
कालेज के विद्यार्थियों को अब हर माह नौकरी मिलेगी। ये वे विद्यार्थी होंगे, जिनकी पढ़ाई पूरी होने वाली हो और नौकरी करने के इच्छुक हों। ऐसे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर कालेजों के माध्यम से पंजीयन कराना होगा। इसके बाद कालेज प्रबंधन द्वारा संबंधित एजेंसी या उद्योग से संपर्क किया जाएगा और […]

Key Moments
- आदेश: फाइनल ईयर के विद्यार्थी को हर हाल में देना होगा नौकरी. कॉलेज, यूनिवर्सिटी केवल ऐसे नहीं ले सकते फ़ीस
- इसे भी पढ़ें: बैंक से लिया लोन और नहीं चुका पायें समय पर फिर भी हाथ नहीं लगा सकता बैंक. जानिए ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article अपने ज़मीन जायदाद और वसीयत बच्चों के नाम करने से पहले ज़रूर जोड़ ले यह शर्त नहीं...

कालेज के विद्यार्थियों को अब हर माह नौकरी मिलेगी। ये वे विद्यार्थी होंगे, जिनकी पढ़ाई पूरी होने वाली हो और नौकरी करने के इच्छुक हों। ऐसे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर कालेजों के माध्यम से पंजीयन कराना होगा। इसके बाद कालेज प्रबंधन द्वारा संबंधित एजेंसी या उद्योग से संपर्क किया जाएगा और विद्यार्थियों को नौकरी दिलाने में मदद की जाएगी।
सारे कॉलेज में Placement Cell अनिवार्य
इसके लिए कालेज स्तर पर एक अलग सेल का गठन भी किया जाएगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सभी सरकारी व निजी कालेजों और | विश्वविद्यालय में हर महीने रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं । यही | नहीं विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश के सभी निजी व सरकारी कालेज और विश्वविद्यालयों को अपने यहां प्लेसमेंट सेल का गठन करना है। इसके लिए प्लेसमेंट अधिकारी नामांकित हो चुके हैं। यदि किसी कालेज में नाम तय नहीं हुए हैं, तो उन्हें जल्द ही इसे तय करने को कहा गया है।
जिनको नौकरी नहीं उन्हें स्वरोज़गार का काम दें
विभाग ने निर्देश दिए हैं कि विश्वविद्यालयों में डैशबोर्ड तैयार करवाकर उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना से जोड़ा जाए। प्रतिमाह रोजगार मेले आयोजित किए जाएं और रोजगार प्राप्त छात्रों की जानकारी डैशबोर्ड पर अपलोड की जाए। स्वरोजगार के लिए छात्रों से रुचि के अनुसार फार्म भरवाए जाएं और फिर प्रशिक्षण दें.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फीड द्वारा प्रकाशित है
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे Vews.in टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है।
सोर्स: यूआरएल
प्रकाशक: GulfHindi
What's Your Reaction?






