बस 291 रुपए में पाइए चारों तरफ उजाला, Amazon का यह खास offer, न चार्ज और न ही बैटरी की टेंशन
अगर फ्लैशलाइट बंद हो जाए तो परेशानी होगी Flash Light लेकर आप कहीं निकले हो या अंधेरे में फ्लैशलाइट की मदद से कोई काम कर रहे हो उसी वक्त अगर वह बंद हो जाए तो खीज होती है। साथ ही अपने पास एक फ्लैशलाइट जरूर रखनी चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में तुरंत काम आ […]

Key Moments
- बस 291 रुपए में पाइए चारों तरफ उजाला, Amazon का यह खास offer, न चार्ज और न ही बैटरी की टेंशन
- इसे भी पढ़ें: KUWAIT : एयरपोर्ट समेत सभी बॉर्डर पर ENTRY के लिए बदल जायेंगे नियम, काम पर जाने ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article मात्र 4 से 5 घंटे काम करके कमाएं 70 – 80 हज़ार रुपए, यह सरकारी कम्पनी दे रही है ...

अगर फ्लैशलाइट बंद हो जाए तो परेशानी होगी
Flash Light लेकर आप कहीं निकले हो या अंधेरे में फ्लैशलाइट की मदद से कोई काम कर रहे हो उसी वक्त अगर वह बंद हो जाए तो खीज होती है। साथ ही अपने पास एक फ्लैशलाइट जरूर रखनी चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में तुरंत काम आ जाए। लेकिन आजकल लोग फ्लैशलाइट रखना इसलिए भी पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उसमें बार बार या फिर तो चार्ज करना पड़ता है या फिर बैटरी बदलनी पड़ती है। लेकिन मार्केट में ऐसे भी flashlight मौजूद है जिनमें ऐसा कोई झंझट नहीं है। आउटिंग पर जाने वाले लोगों के लिए यह मददगार और पसंदीदा साबित होगा।
बार बार रिचार्ज और बैटरी लगाने की नहीं है जरूरत
LED Dynamo Wind Up Flashlight की खासियत यह है कि इसमें बैटरी नहीं लगती है। यह बहुत ही तेज रौशनी भी देता है। Flash Light में बैटरी की जगह पर डायनमो का भी इस्तेमाल किया जाता है। इस टॉर्च की रौशनी को बरकरार रखने के लिए इस डायनमो को लगातार चलाते ही रहना पड़ता है।
ऐसे करता है काम
इस डायनमो को चलाते रहने के लिए आपको इसमें दिए गए एक लीवर को लगातार दबाना भी पड़ता है जिससे डायनमो घूमता है और एनर्जी जेनरेट होती रहती है।
क्या है कीमत?
यह बेहद ही मामूली कीमत में मौजूद है। Amazon से सिर्फ 291 रुपये में खरीद सकते हैं।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फीड द्वारा प्रकाशित है
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे Vews.in टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है।
सोर्स: यूआरएल
प्रकाशक: GulfHindi
What's Your Reaction?






