ऑफर वाले iPhone ख़रीदने से पहले ध्यान दे. नहीं चलेगा 5G, कुछ दिन में बर्बाद हो जाएगा पैसा.

Know iPhone 5g Versions: ऑनलाइन वेबसाइट पर चल रहे मोबाइल पर ऑफर के जरिए लगातार धड़ल्ले से स्टॉक खाली किए जा रहे हैं लेकिन नया मोबाइल खरीदने वाले लोगों के लिए थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा उनके गाड़ी कमाई वाले पैसे व्यर्थ कुछ महीनों में ही बर्बाद हो जाएंगे.   महँगा आईफोन हुआ […]

Bot Account ?
Oct 27, 2022 - 13:00
 0  5
ऑफर वाले iPhone ख़रीदने से पहले ध्यान दे. नहीं चलेगा 5G, कुछ दिन में बर्बाद हो जाएगा पैसा.
ऑफर वाले iPhone ख़रीदने से पहले ध्यान दे. नहीं चलेगा 5G, कुछ दिन में बर्बाद हो जाएगा पैसा.

Key Moments

Know iPhone 5g Versions: ऑनलाइन वेबसाइट पर चल रहे मोबाइल पर ऑफर के जरिए लगातार धड़ल्ले से स्टॉक खाली किए जा रहे हैं लेकिन नया मोबाइल खरीदने वाले लोगों के लिए थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा उनके गाड़ी कमाई वाले पैसे व्यर्थ कुछ महीनों में ही बर्बाद हो जाएंगे.

 

महँगा आईफोन हुआ सस्ता लेकिन ध्यान दीजिए.

अक्सर सब के सपनों का फोन आईफोन अभी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर काफी सस्ते में धड़ल्ले से बिक रहा है लेकिन इस पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है. आपका महंगा आईफोन का महज कुछ संस्करण ही 5G नेटवर्क के लिए सपोर्ट देगा बाकी सारे नेटवर्क आपको 4G नेटवर्क तक सहयोग दे पाएंगे जिसके वजह से आप की खरीदी हुई महंगी फोन बहुत कामयाब नहीं होगी.

Screenshot 2022-10-26 at 7.58.29 PM.jpg

आईफोन के यह वर्जन है 5जी.

अगर आप आईफोन खरीद रहे हैं तो ध्यान देकर iphone11 और उसके बाद के सारे आईफोन ही केवल 5G नेटवर्क के लिए रेडी हैं. इससे पहले के लिए जाने वाले फोन आपको 5G नेटवर्क का सहयोग प्रदान नहीं करेंगे जिसकी वजह से आपके पैसे कुछ ही दिनों में बर्बाद हो जाएंगे.

Screenshot 2022-10-26 at 7.55.25 PM.jpg

जनवरी से शुरू हो जाएगा 5G नेटवर्क.

देशभर में जनवरी महीने से 5G नेटवर्क जिओ और एयरटेल कंपनी के तरफ से शुरू कर दिया जाएगा जिसके तहत ज्यादा बेहतर इंटरनेट और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

 

नहीं बदलना है सिम.

एयरटेल ने जारी कर एक एसएमएस में अपने उपभोक्ताओं को बताया है कि उनका सिम कार्ड पहले से ही 5G के लिए उपयुक्त है पता उन्हें किसी भी प्रकार से सिम बदलने की आवश्यकता नहीं है उन्हें बस अपने 5G मोबाइल में लगाना है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.