Edible Oil: 40 रुपये गिरा दाम, नया मंडी रेट से मात्र 98.50 रुपये में 1 लीटर खाने का तेल. नया MRP जानिए

दीपावली के लंबे अवकाश के बाद गुजरात के ज्यादातर बाजार खुलने लगे हैं। इससे मूंगफली तेल की आवक प्रदेश के बाजारों में अच्छी देखने को मिल रही है जबकि डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण मूंगफली तेल में जोरदार गिरावट रही।   40 रुपये सस्ता हुआ तेल मंगलवार को मूंगफली तेल इंदौर 40 रुपये […]

Bot Account ?
Nov 2, 2022 - 06:30
 0  4
Edible Oil: 40 रुपये गिरा दाम, नया मंडी रेट से मात्र 98.50 रुपये में 1 लीटर खाने का तेल. नया MRP जानिए
Edible Oil: 40 रुपये गिरा दाम, नया मंडी रेट से मात्र 98.50 रुपये में 1 लीटर खाने का तेल. नया MRP जानिए

Key Moments

दीपावली के लंबे अवकाश के बाद गुजरात के ज्यादातर बाजार खुलने लगे हैं। इससे मूंगफली तेल की आवक प्रदेश के बाजारों में अच्छी देखने को मिल रही है जबकि डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण मूंगफली तेल में जोरदार गिरावट रही।

 

40 रुपये सस्ता हुआ तेल

मंगलवार को मूंगफली तेल इंदौर 40 रुपये टूटकर 1580-1600 रुपये प्रति दस किलो रह गया । मूंगफली और सोया तेल के दामों में अंतर काफी बढ़ गया है। आगे मूंगफली तेल की आवक बढ़ने पर कीमतें और टूट सकती हैं। इंडोनेशिया ने पाम तेल के निर्यात शुल्क को माफ करने की अपनी नीति को तब तक बढ़ा दिया है जब तक कच्चे पाम तेल की संदर्भ कीमत 800 डालर प्रति टन या उससे अधिक नहीं हो जाती है।

सोया तेल का भाव 134 रुपये प्रति लीटर

रूसी निलंबन के बावजूद तीन और जहाज यूक्रेन के बंदरगाहों से रवाना हुए हैं। इधर सीबीओटी और अर्जेंटीना एफओबी में अच्छी लेवाली से केएलसीई और प्रोजेक्शन में तेजी रही जिससे हाजिर बाजारों में भी तेजी का वातावरण रहा। सोया तेल इंदौर बढ़कर 1340 1345 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। वहीं इंदौर छावनी मंडी में सोयाबीन 5100-5300 एवरेज 4200-4700 रुपये प्रति क्विंटल।

 

लूज तेल (प्रति दस किलो के भाव)

  • मूंगफली तेल इंदौर 1580-1600,
  • मुंबई मूंगफली तेल 1580,
  • इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1340-1345,
  • इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1310 – 1315,
  • इंदौर पाम 1040-1045
  • मुंबई सोया रिफाइंड 1360,
  • मुंबई पाम तेल 985,  (सबसे सस्ता 98.5 रुपये प्रति लीटर)
  • राजकोट तेलिया 2470,
  • गुजरात लूज 1550
  • कपास्या तेल इंदौर 1305 रुपये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.