Maruti, Toyota, TATA, Hyundai के बढ़िया और सस्ते CNG गाड़ियों की लिस्ट, 32 तक का हैं माईलेज

XL6 इस लिस्ट में नए मॉडलों में से एक है और एकमात्र एमपीवी भी है. यह वर्तमान में मिलने वाली सबसे महंगी सीएनजी कार है और यह सिंगल जेटा वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. यह 88PS 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन के साथ आती है. यह कार 26.32km/kg माइलेज देती […]

Bot Account ?
Nov 12, 2022 - 16:55
 0  2
Maruti, Toyota, TATA, Hyundai के बढ़िया और सस्ते CNG गाड़ियों की लिस्ट, 32 तक का हैं माईलेज
Maruti, Toyota, TATA, Hyundai के बढ़िया और सस्ते CNG गाड़ियों की लिस्ट, 32 तक का हैं माईलेज

Key Moments

XL6 इस लिस्ट में नए मॉडलों में से एक है और एकमात्र एमपीवी भी है.

यह वर्तमान में मिलने वाली सबसे महंगी सीएनजी कार है और यह सिंगल जेटा वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. यह 88PS 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन के साथ आती है. यह कार 26.32km/kg माइलेज देती है.


Maruti Baleno CNG

मारुति की अन्य हालिया लॉन्च बलेनो सीएनजी है, जो कि अपने प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली पहली कार है. इसमें यह स्विफ्ट और डिजायर की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन मिलता है. यह कार 30.61 किमी/किग्रा का माइलेज दे सकती है. यह दो मॉडल में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 8.28 लाख रुपये और 9.21 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Maruti Baleno 1.5, will it come to India? | Autocar India

Toyota Glanza CNG

टोयोटा ने ग्लैंजा के सीएनजी मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया है. यह सीएनजी ऑप्शन के साथ आने वाली टोयोटा की पहली कार है. ग्लैंजा सीएनजी को मिड-लेवल S और G वेरिएंट में उतारा गया है. इनकी कीमत 8.43 लाख रुपये और 9.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कार में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर K-सीरीज का इंजन दिया गया है. दावा है कि कार सीएनजी के साथ 30.61 किमी / किग्रा का माइलेज दे सकती है.

Toyota Glanza Facelift Registers Over 21% Sales Growth In April 2022

 

Tata Tigor CNG

टिगोर सबकॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट आने वाली एक बेहतरीन सीएनजी कार है. इसके चारों वेरिएंट्स के साथ CNG का ऑप्शन मिलता है. टाटा का दावा है कि यह कार 26.5 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इसकी कीमत 7.40 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 8.84 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Tata Tigor 2019 Model | Car Review- Hindi | Ujjwal Saxena - YouTube

 

Hyundai Grand i10 Nios CNG

Grand i10 Nios एक फीचर्स लोडेड सीएनजी कार है. निओस के 3 मॉडलों में सीएनजी का ऑप्शन मिलता है. इसमें मैग्ना, स्पोर्ट्ज़ और एस्टा शामिल हैं. यह कार 28.5km/kg का माइलेज दे सकती है. इस कार की कीमत 7.16 लाख रुपये से शुरू होकर 8.45 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

Hyundai Grand i10 Nios Petrol & Diesel MT Mileage: Real vs Claimed

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.