बिजली बिल की भूल जाइए चिंता, अब मात्र 1 रुपए प्रति यूनिट से हिसाब से लगेगा चार्ज

बिजली बिल की भूल जाइए चिंता देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित है। एक तरफ gas cylinder का दाम बढ़ना और दूसरी तरफ बिजली बिल की चिंता लोगों को खूब सताती है। मिली जानकारी के अनुसार आपकी यह समस्या जल्द समाप्त हो जाएगी।   विशेष सब्सिडी के टैरिफ के […]

Bot Account ?
Oct 20, 2022 - 17:00
 0  3
बिजली बिल की भूल जाइए चिंता, अब मात्र 1 रुपए प्रति यूनिट से हिसाब से लगेगा चार्ज
बिजली बिल की भूल जाइए चिंता, अब मात्र 1 रुपए प्रति यूनिट से हिसाब से लगेगा चार्ज

Key Moments

बिजली बिल की भूल जाइए चिंता

देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित है। एक तरफ gas cylinder का दाम बढ़ना और दूसरी तरफ बिजली बिल की चिंता लोगों को खूब सताती है। मिली जानकारी के अनुसार आपकी यह समस्या जल्द समाप्त हो जाएगी।

 

विशेष सब्सिडी के टैरिफ के तहत मिलेगा फायदा

अब विशेष सब्सिडी के टैरिफ के तहत ग्राहक को बिजली बिल की चिंता से काफी राहत मिलने वाली है। सरकार ने यह निर्णय किया है कि बिजली उपभोक्ताओं जो हर महीने 150 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं उन्हें एक तोहफा दिया जाए।

ऐसे उपभोक्ता जो हर महीने 150 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं उन्हें बहुत ही कम बिजली बिल चुकाना होगा। पहले 100 यूनिट का बिल 100 रुपए और इसके बाद 1-50 यूनिट का बिल वर्तमान टैरिफ 4.95 पैसा प्रति यूनिट से बिजली बिल चार्ज लगेगा।

मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में फैसला

बताते चलें कि M.P. के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था। 1.01 करोड़ उपभोक्ता को इसका फायदा मिलेगा। मध्यप्रदेश के लोगों के लिए यह खुशखबरी है। 100 यूनिट तक मात्र 1 रूपये प्रति यूनिट देना होगा और 150 यूनिट का फिक्स बिल 385 रुपए देना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.