Amazon के सेल 128GB मेमोरी, 7GB RAM के साथ 5G फ़ोन केवल 9999 रुपये में. जानिए ऑफर

5G Mobile खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको देश में उपलब्ध होने वाले सबसे सस्ते 5G मोबाइल सेल के बारे में जानकारी दे देते हैं. Amazon.in पर उपलब्ध सेल के अनुसार अब आप 5G मोबाइल फोन 10000 से नीचे के बजट में खरीद सकते हैं.   Amazon.in पर चल रहे Offer के अनुसार Lava […]

Bot Account ?
Nov 10, 2022 - 17:15
 0  9
Amazon के सेल 128GB मेमोरी, 7GB RAM के साथ 5G फ़ोन केवल 9999 रुपये में. जानिए ऑफर
Amazon के सेल 128GB मेमोरी, 7GB RAM के साथ 5G फ़ोन केवल 9999 रुपये में. जानिए ऑफर

Key Moments

5G Mobile खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको देश में उपलब्ध होने वाले सबसे सस्ते 5G मोबाइल सेल के बारे में जानकारी दे देते हैं. Amazon.in पर उपलब्ध सेल के अनुसार अब आप 5G मोबाइल फोन 10000 से नीचे के बजट में खरीद सकते हैं.

 

Amazon.in पर चल रहे Offer के अनुसार Lava Blaze 5G पहली बार सेल में उपलब्ध हुआ है. यह नया मोबाइल फोन 3 रियल कैमरे के साथ Android 12 पर काम करता है. स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे यह फोन लगभग 2 दिन तक बिना चार्ज किए तक चल सकेगा.

Lava Blaze Pro Launched With 50MP Camera And 5000mAh Battery In India. - THE CLUES TECH

Lava Blaze 5G Price.

Lava Blaze 5G अधिकारिक रूप से 15 नवंबर से Amazon.in पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जहां पर इस मोबाइल की कीमत 10999 रुपए होगी वही इसे Offer के तहत मात्र 9999 रुपए में खरीदा जा सकेगा. मोबाइल में ब्लू और हरे रंग का कलर ऑप्शन दिया गया है.

 

Lava Blaze 5G Specifications

इस मोबाइल में 6.5 इंच का एचडी डिस्पले लगा हुआ है.

मोबाइल में octa-core MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है.

फोन में 4GB RAM है.

इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर virtual RAM के सहायता से 3GB और RAM बढ़ा सकते हैं और कुल 7GB तक का RAM प्रयोग कर सकते हैं.

हैंडसेट में 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ-साथ माइक्रो एसडी कार्ड के लिए भी जगह है. फोन में 2 सिम सपोर्ट है.

कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है वही सेल्फी के तौर पर 8 मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध है.

मोबाइल को ऑपरेट करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिस्टम दिया हुआ है.

Maruti ने शुरू किया 2022 OLD Model सेल. क़ीमत मात्र 3.24 लाख से कार की हुई शुरू

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.