मात्र 1 रुपए के शेयर ने बनवाया लोगों को करोड़पति, दिवाली तक और मिलेगा रिटर्न

दिवाली से पहले ही तीन ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तीनों स्टॉक्स ने पिछले एक साल में 1385 पर्सेंट से लेकर 1592 पर्सेंट तक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। आइए जानें इन तीनों मल्टीबैगर स्टॉक्स रेजेंसी सिरॉमिक, पार्टी क्रूजर और Bombay Metrics Supply Chain शेयर की प्राइस हिस्ट्री के […]

Bot Account ?
Oct 19, 2022 - 15:09
 0  5
मात्र 1 रुपए के शेयर ने बनवाया लोगों को करोड़पति, दिवाली तक और मिलेगा रिटर्न
मात्र 1 रुपए के शेयर ने बनवाया लोगों को करोड़पति, दिवाली तक और मिलेगा रिटर्न

Key Moments

दिवाली से पहले ही तीन ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। तीनों स्टॉक्स ने पिछले एक साल में 1385 पर्सेंट से लेकर 1592 पर्सेंट तक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

आइए जानें इन तीनों मल्टीबैगर स्टॉक्स रेजेंसी सिरॉमिक, पार्टी क्रूजर और Bombay Metrics Supply Chain शेयर की प्राइस हिस्ट्री के बारे में।

Regency Ceramic की प्राइस हिस्ट्री

रेजेंसी सिरॉमिक के शेयरों ने पिछले एक साल में ऊ्ची उड़ान भरी है। यह पेनी स्टॉक एक ही साल में 1.90 रुपये से 32.15 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान इसमें 1548 फीसद की उछाल दर्ज की गई। यानी एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका एक लाख कुल 1,648,000 रुपये से अधिक हो गया होगा।

वहीं पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 13 फीसद और 3 महीने में 656 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 43.80 रुपये और लो 1.85 रुपये है।

 

Party Cruisers की प्राइस हिस्ट्री

पार्टी क्रूजर के शेयर एक साल में 1497 फीसद तक उछले हैं। तीन महीने में इसने 263 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक हफ्ते में 26 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 353.90 रुपये और लो 18.65 रुपये है।

 

अगर Bombay Metrics Supply Chain Ltd.के शेयरों की बात करें तो इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 1385 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पिछले 3 महीने में ही इसने एक लाख को 3 लाख से अधिक बना चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1773.80 रुपये और लो 117.90 रुपये है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vews World Vews World is an author and website handler for Vews.in, we're sharing here middle-east news stories, poetries, poems, labours news article's and many more. Follow us on twitter @vewshindi