दुबारा से शोरूम में आया LML STAR, इलेक्ट्रिक स्कूटर आया जो चलेगा लंबे रेंज तक

LML relaunched in India with ev: भारत की पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी LML ने दोबारा से भारत के मार्केट में लॉन्च करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इससे पहले पेट्रोल वाली मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल लेकर भारतीय मार्केट में पहुंची हैं. कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लॉन्च […]

Bot Account ?
Nov 1, 2022 - 14:50
 0  6
दुबारा से शोरूम में आया LML STAR, इलेक्ट्रिक स्कूटर आया जो चलेगा लंबे रेंज तक
दुबारा से शोरूम में आया LML STAR, इलेक्ट्रिक स्कूटर आया जो चलेगा लंबे रेंज तक

Key Moments

LML relaunched in India with ev: भारत की पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी LML ने दोबारा से भारत के मार्केट में लॉन्च करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इससे पहले पेट्रोल वाली मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल लेकर भारतीय मार्केट में पहुंची हैं.

कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लॉन्च के लिए ऐलान किया है जिसमें सबसे पहला Orion electric bike होगा. इसके ठीक बाद LML MOONSHOOT और LML STAR लॉन्च होगा.

LML Orion bike

कंपनी ने बताया की यह इलेक्ट्रिक हाइपर बाइक होगी जो हल्के होने के साथ-साथ लंबी दूरी तक की यात्रा करने के लिए सक्षम होगी इस गाड़ी में ip67 रेटेड बैटरी होगी जो हर मौसम में सुरक्षित होगी साथ ही साथ इस गाड़ी में इनबिल्ट जीपीएस सिस्टम होगा ताकि लोगों को उनके गाड़ियों की ट्रेकिंग मिलती रहे.

 

LML MOONSHOOT

यह गाड़ी शहर के साथ-साथ काफी बड़े लोंग राइड के लिए भी सुरक्षित और उपयुक्त होगी और इस गाड़ी को हाइपर मोड में ले जाने के उपरांत 0 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक के स्पीड में महज चंद सेकंड लगेंगे. यह गाड़ी अगले साल लॉन्च किया जाएगा.

LML Star electric scooter and Orion, Moonshot e-bike concept announced,  launch early next year | 91mobiles.com

LML Star electric scooter

LML Star electric Scooter पूरा भविष्य के स्कूटी के तौर पर डिजाइन किया गया है इसमें दो कलर का थीम दिया गया है साथ ही साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप मुहैया कराया गया है. यह इव फुल डिजिटल स्क्रीन, rear shock absorbers, red highlights on seats हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.