एटीएम के होल्डर में फेविक्विक, फंस जाता है ग्राहकों का CARD, फिर मदद का बहाना कर उड़ा लेते हैं रुपए
एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगाकर लोगों को बनाते थे शिकार आजकल लोग एटीएम का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसके बिना काम भी नहीं चलेगा। इसी सिलसिले में जालसाजी का एक मामला सामने आया है। आरोपी एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगाकर लोगों के ठगी करते थे। एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सीओ […]

Key Moments
- एटीएम के होल्डर में फेविक्विक, फंस जाता है ग्राहकों का CARD, फिर मदद का बहाना कर उड़ा लेते हैं रुपए
- इसे भी पढ़ें: PPF की मैच्योरिटी के बाद अब क्या करना सही? निवेश या निकालना क्या है फायदेमंद, जा...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article iPhone रखने वाले लोगो को लिये आया Update. मिलेगा JIO का free 5G Welcome नेटवर्क ...

एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगाकर लोगों को बनाते थे शिकार
आजकल लोग एटीएम का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसके बिना काम भी नहीं चलेगा। इसी सिलसिले में जालसाजी का एक मामला सामने आया है। आरोपी एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगाकर लोगों के ठगी करते थे। एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सीओ इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि गिरोह का सरगना पिंटू कुमार गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है। वहीं सैफ अख्तर और फैजान पटना बिहार के रहने वाले हैं, जो अब गौतमबुद्धनगर के चोटपुर गांव रहते हैं।
कैसे फंसते थे लोगों को ?
वह एटीएम कार्ड होल्डर में फेविक्विक लगा देते थे और जब लोगों का कार्ड फंस जाता था तो आस पास ही घूम रहे आरोपी मदद का झूठा बहाना लेकर आ जाते थे। आरोपी परेशान व्यक्ति के पास तुरंत पहुंच जाते थे। बातों ही बातों में उसका पिनकोड पता कर लेते थे फिर कार्ड बदलकर पैसे निकालकर फुर्र हो जाते थे। इसके अलावा इन्होंने एटीएम में अपना नंबर लिख रखा था, जिसपर कार्ड फंसने के बाद हड़बड़ी में लोग फोन भी कर देते थे।
आप रहें सावधान
आपको एटीएम से पैसा निकालने का समय बहुत ही सावधान रहना चाहिए। कोशिश करें कि उसे एटीएम में जाए जहां पर सुरक्षा गार्ड मौजूद हो। अगर किसी तरह की परेशानी आती है तो तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड को दें और वहां से हटे नहीं और ना ही किसी को एटीएम के अंदर आने दे। एटीएम या बैंक से जुड़े किसी तरह के परेशानी या मामले में किसी अनजान की सहायता न लें।
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फीड द्वारा प्रकाशित है
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे Vews.in टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है।
सोर्स: यूआरएल
प्रकाशक: GulfHindi
What's Your Reaction?






