केदारनाथ पहुँचिये अब मात्र 25 मिनट में. नए सुविधा से दर्शन करना हुआ बहुत आसान
Kedarnath Ropeway will reduce transit time: भारत में बेहद कठिन माने जाने वाले केदारनाथ धाम की राह अब आसान होने वाली है. अब आप बाबा केदारनाथ के दर्शन और शानदार तरीके से कर पाएंगे और आपको नए रोमांचकारी अनुभव भी मिलेंगे. समय कम लगेगा वही सुरक्षा भी आपकी बढ़ जाएगी. हाल में हुआ था […]

Key Moments
- केदारनाथ पहुँचिये अब मात्र 25 मिनट में. नए सुविधा से दर्शन करना हुआ बहुत आसान
- इसे भी पढ़ें: प्रवासियों के लिए नए स्कीम की घोषणा, कामगारों को भी दिया जाएगा अब पेंशन
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article इस बार पहले ही अकाउंट में आ जाएंगे पैसे, सरकार ने की बड़ी घोषणा, देखिए किन्हें म...

Kedarnath Ropeway will reduce transit time: भारत में बेहद कठिन माने जाने वाले केदारनाथ धाम की राह अब आसान होने वाली है. अब आप बाबा केदारनाथ के दर्शन और शानदार तरीके से कर पाएंगे और आपको नए रोमांचकारी अनुभव भी मिलेंगे. समय कम लगेगा वही सुरक्षा भी आपकी बढ़ जाएगी.
हाल में हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश.
केदारनाथ में यात्रियों के साथ एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसके वजह से पायलट के साथ हेलीकॉप्टर में बैठे यात्री दुर्घटना के शिकार हो गए थे. इसके बाद केदारनाथ में सुरक्षित यात्राओं को लेकर और भी कोशिशें तेज कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ यात्रा पर आम लोगों के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत किए हैं.
महज 25 मिनट में पूरा होगा सफर.
केदारनाथ यात्रा को और सुगम बनाने के लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए 9.7 किलोमीटर लंबा रूपए का निर्माण किया जा रहा है जिसमें कुल मिलाकर 1267 करोड़ रुपए लगेंगे. इस नए रास्ते के बनने के साथ ही सोनप्रयाग से केदारनाथ का सफर महज 25 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा जो कि मौजूदा वक्त में पैदल 16 किलोमीटर 5 – 6 घंटे में पूरे होते हैं.
इस रूपए की जिम्मेदारी है नेशनल हाईवे के टीम को ही दी गई हैं. इस पूरे रुपए का निर्माण नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के द्वारा एक कंपनी को दिया गया है जो इसका निर्माण चलेगा.
इस पूरे सफर में रुकने के लिए 22 टायर प्रस्तावित किए गए हैं और पूरा परियोजना 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फीड द्वारा प्रकाशित है
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे Vews.in टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है।
सोर्स: यूआरएल
प्रकाशक: GulfHindi
What's Your Reaction?






