केदारनाथ पहुँचिये अब मात्र 25 मिनट में. नए सुविधा से दर्शन करना हुआ बहुत आसान

Kedarnath Ropeway will reduce transit time: भारत में बेहद कठिन माने जाने वाले केदारनाथ धाम की राह अब आसान होने वाली है. अब आप बाबा केदारनाथ के दर्शन और शानदार तरीके से कर पाएंगे और आपको नए रोमांचकारी अनुभव भी मिलेंगे. समय कम लगेगा वही सुरक्षा भी आपकी बढ़ जाएगी.   हाल में हुआ था […]

Bot Account ?
Oct 21, 2022 - 16:00
 0  3
केदारनाथ पहुँचिये अब मात्र 25 मिनट में. नए सुविधा से दर्शन करना हुआ बहुत आसान
केदारनाथ पहुँचिये अब मात्र 25 मिनट में. नए सुविधा से दर्शन करना हुआ बहुत आसान

Key Moments

Kedarnath Ropeway will reduce transit time: भारत में बेहद कठिन माने जाने वाले केदारनाथ धाम की राह अब आसान होने वाली है. अब आप बाबा केदारनाथ के दर्शन और शानदार तरीके से कर पाएंगे और आपको नए रोमांचकारी अनुभव भी मिलेंगे. समय कम लगेगा वही सुरक्षा भी आपकी बढ़ जाएगी.

 

हाल में हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश.

केदारनाथ में यात्रियों के साथ एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसके वजह से पायलट के साथ हेलीकॉप्टर में बैठे यात्री दुर्घटना के शिकार हो गए थे. इसके बाद केदारनाथ में सुरक्षित यात्राओं को लेकर और भी कोशिशें तेज कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ यात्रा पर आम लोगों के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत किए हैं.

महज 25 मिनट में पूरा होगा सफर.

केदारनाथ यात्रा को और सुगम बनाने के लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए 9.7 किलोमीटर लंबा रूपए का निर्माण किया जा रहा है जिसमें कुल मिलाकर 1267 करोड़ रुपए लगेंगे. इस नए रास्ते के बनने के साथ ही सोनप्रयाग से केदारनाथ का सफर महज 25 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा जो कि मौजूदा वक्त में पैदल 16 किलोमीटर 5 – 6 घंटे में पूरे होते हैं.

Kedarnath Ropeway Latest Updates - Reach Kedarnath in 60 minutes with  Ropeway

इस रूपए की जिम्मेदारी है नेशनल हाईवे के टीम को ही दी गई हैं. इस पूरे रुपए का निर्माण नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड के द्वारा एक कंपनी को दिया गया है जो इसका निर्माण चलेगा.

 

इस पूरे सफर में रुकने के लिए 22 टायर प्रस्तावित किए गए हैं और पूरा परियोजना 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.