Flipkart ने शुरू किया 5G फ़ोन का पहला सेल, 6 बेहतरीन फ़ोन आये offer में

यहां से खरीदें सस्ते में फोन, देखिए लिस्ट  अगर आप अभी फिलहाल एक अच्छा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मिली जानकारी के अनुसार, अब Flipkart ने मोबाइल फोन पर भारी सेल की घोषणा कर दी है। अलग अलग ब्रांड की बेहतरीन फोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा […]

Bot Account ?
Nov 12, 2022 - 16:50
 0  5
Flipkart ने शुरू किया 5G फ़ोन का पहला सेल, 6 बेहतरीन फ़ोन आये offer में
Flipkart ने शुरू किया 5G फ़ोन का पहला सेल, 6 बेहतरीन फ़ोन आये offer में

Key Moments

यहां से खरीदें सस्ते में फोन, देखिए लिस्ट 

अगर आप अभी फिलहाल एक अच्छा फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। मिली जानकारी के अनुसार, अब Flipkart ने मोबाइल फोन पर भारी सेल की घोषणा कर दी है। अलग अलग ब्रांड की बेहतरीन फोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट और ऑफर वाले लिस्ट में अब 5G फोन भी शामिल हो गए हैं। अगर आप 5G फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको यह लिस्ट जरूर देखनी चाहिए।

Oppo F21 Pro 5G

Oppo F21 Pro 5G फोन पर ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर 18 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। 18 फीसदी डिस्काउंट के बाद इस फोन को आप ₹25,999 में खरीद सकते हैं। इसका मेन कैमरा 64MP, बैक 2MP और एक 2MP का macro camera है। इसका डिस्प्ले 6.43-inch का है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन Cosmic Black और Rainbow Spectrum में मौजूद है।

Motorola Edge 30

इसकी कीमत ₹26,999 है। 4,020mAh की बैटरी वाला यह फोन Meteor Grey और Aurora Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Xiaomi 11i Hypercharge 5G

इसकी कीमत ₹25,999 रखी गई है। लेकिन चुनिंदा बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर आप 2 हज़ार रुपए तक कम कर सकते हैं। इसमें 4,500mAh की बैटरी, 108MP primary camera और एक 16MP selfie shooter है।

Realme GT Neo 3T

5,000mAh बैटरी वाला Realme GT Neo 3T अभी फिलहाल फ्लिपकार्ट पर ₹24,999 में मिल रहा है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है।

Vivo V25 5G

इस फोन की कीमत ₹27,999 है। Flipkart Axis Bank card से खरीददारी पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। चुनिंदा बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर आप 2 हज़ार रुपए तक का फायदा उठा सकते हैं। इसे EMI और no-cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है, जिसमे ₹4,667 हर महीने लगेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.