मुल्ला बरादर को लगी गोली
होने वाले अफगानी प्रधानमंत्री "मुल्ला बरादर" को लगी गोली _
अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा तो कर लिया है लेकिन वह संगठन के अंदर ही दो फाड़ को रोक नहीं पा रहा है। हक्कानी नेटवर्क के नेता अनस हक्कानी और खलील हक्कानी की तालिबान के नेता मुल्ला बरादर और मुल्ला याकूब के साथ झड़प की खबरें आई थीं।
अब रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस झगड़े के दौरान हक्कानी गुट की ओर से चली गोली में बरादर घायल हो गया है।
अफगानी अखबार पंजशीर ऑब्जर्वर के मुताबिक अनस हक्कानी की गोली से मुल्ला बरादर घायल हो गया है, जिसका इलाज पाकिस्तान में चल रहा है.
तालिबान अपनी सरकार के गठन को लेकर बार-बार तारीख पर तारीख ही दे रहा है. अमेरिकी सेना को गए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन तालिबान राज का रूप-स्वरूप तय नहीं हो सका है. इसके पीछे तालिबान और हक्कानी गुट में छिड़ा सत्ता संघर्ष जिम्मेदार बताया जा रहा है,
पत्रकार बनने का अवसर
फ्री प्रेस कार्ड का मौका: अब आप भी बन सकते हैं पत्रकार सिर्फ Vews.in पर बिल्कुल फ्री में प्रेस कार्ड बनवाइए।
अप्लाई करेंजिसकी वजह से सरकार के गठन में देरी हो रही है. अब यह सत्ता संघर्ष हिंसा में तब्दील हो रहा है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हक्कानी गुट के कुछ नेताओं और तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर उर्फ मुल्ला बरादर के बीच गोलीबारी हो गई है.
हालांकि, दोनों ही दावों की पुष्टि नहीं की जा सकी है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बरादर अब पाकिस्तान में इलाज करा रहा है। इसी के चलते सरकार के गठन के ऐलान को भी टाल दिया गया है। इससे पहले खबरें आई थीं कि तालिबान की सरकार का नेतृत्व बरादर के हाथ में होगा।
अमेज़न का धमाका ऑफर लैपटॉप्स पे
हालाँकि इस तरह की फालतू खबरे चला कर गोदी मीडिया भारत देश के लोगो को भटकाने में सफल रहा है , लोगो का ध्यान राफेल , काले धन , कृषि बिल , पेट्रोल डीज़ल की बड़ी हुयी कीमते , बेरोजगारी और महंगाई से एक बार फिर भटक चूका है
Parmod Ahuja
Follow on twitter (https://twitter.com/parmod_ahuja)
Parmod Kumar Ahuja. Verified Media or Organization • 14 Sep, 2025
About Me
Parmod Kumar Ahuja is a well-known person who is openly writing on topics like It, astrology and politics .