Shihab chottur news: शिहाब चोत्तूर की बढ़ी मुश्किलें नहीं कर पाएंगे पैदल हज?
Shihab chottur news: पाकिस्तान सरकार ने शिहाब चोत्तूर को वीजा देने से इंकार किया, पंजाब में फसे शिहाब चोत्तूर वीजा के लिए, सही इमाम पंजाब ने जताया विरोध
पंजाब: पैदल हज करने के लिए केरल से निकले शिहाब चोत्तूर (Shihab chottur) इस समय पंजाब के वागा बॉर्डर के पास हैं, शिहाब चोत्तूर के रूट के हिसाब से अब तक उनको पाकिस्तान में होना चाहिए था परंतु ऐसा मुस्किल होता दिखाई दे रहा है.
खबर आ रही है की शिहाब चोत्तूर को पाकिस्तान सरकार ने वीजा देने से इंकार कर दिया है इसी लिए शिहाब की मुश्किलें बढ़ गई है,
रविवार को पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बयान जारी करके बताया है कि शिहाब चित्तूर को पाकिस्तान सरकार वीजा देने से इंकार कर रही है इसी लिए शिहाब को देरी हो रही.
पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान ने पाक पर तंज कसते हुई कहा कि
पत्रकार बनने का अवसर
फ्री प्रेस कार्ड का मौका: अब आप भी बन सकते हैं पत्रकार सिर्फ Vews.in पर बिल्कुल फ्री में प्रेस कार्ड बनवाइए।
अप्लाई करेंपंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बयान जारी किया है कि शिहाब चित्तूर को पाकिस्तान सरकार वीजा देने से इंकार कर रही है... pic.twitter.com/zOLRI4aJUq — Millat Times हिंदी (@MillatHindi) October 2, 2022
शाबाज शरीफ की जो सरकार है और भारत में जो पाकिस्तान की एंबेसी है वो खुद नहीं चाहती की एक भारतीय मुसलमान पैदल हज करने मक्का जाए उसको वीजा दिया जाए!
गौरतलब है: अभी तक शिहाब चोत्तूर को लेकर पाकिस्तान या पाकिस्तान की एंबेसी की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है की शिहाब चोत्तूर को वीजा क्यों नहीं दिया जा रहा है, किस वजह से ऐसा किया जा रहा है, न ही कोई शिहाब चोत्तूर की तरफ से इसका आधिकारिक बयान दिया गया है.
शिहाब चोत्तूर के सोशल मीडिया पर 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं शिहाब को दुनिया भर से लोग फॉलो कर रहे हैं हर पोस्ट ट्रेंड पर रहती है इक रील पर मिलान लाइक व्यूज आते हैं.
FSK
About Me
Founder and author at vews.in Follow us for the latest updates about Indian expatriates around the world, especially those who are working in gulf countries. Send your stories at furkan@vews.in