बुढ़ाना पुलिस का लगातार गुड वर्क जारी
थाना बुढाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध डोडे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Key Moments
- बुढ़ाना पुलिस का लगातार गुड वर्क जारी
- इसे भी पढ़ें: बुढ़ाना पुलिस का गुड वर्क जारी
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article खतौली में 4 दबंगों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बुढाना संजीव कुमार द्वारा गठित थाना बुढाना पुलिस द्वारा निम्न गुडवर्क किया गया।
थाना बुढाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध डोडे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता –
विजय उर्फ बिट्टू पुत्र रचना नि0 मोहल्ला कालौनी शवी थाना शाहबाद मारखण्डा जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) हालपता अन्नापूर्णा होट शामली रोड थाना बुढाना मु0नगर
गिरफ्तार का स्थान – अन्नापूर्णा होटल के पास
बरामदी का विवरण – 01 किलोग्राम 580 ग्राम डोडा
गिरफ्तारी का दिनाक व समय – 07.09.21 समय 13.25 बजे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.उ0नि0 श्री राहुल कुमार
2.का01136 सैनी कुमार
3.का0303 विनीत कुमार
नोटः-अभियुक्त उपरोक्त थाना हाजा के मु0अ0स0 356/21 धारा 8ग/20(ख) एनडीपीएस एक्ट पजीकृत किया।
(संजीव कुमार)
प्रभारी निरीक्षक बुढाना
जनपद मुजफ्फरनगर।
अस्वीकरण
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .
What's Your Reaction?






