आज से SBI समेत कई बैंक के FD से ज़्यादा Interest केवल Savings Account में पैसा रखने वालों को मिलेगा.

RBL Bank Savings New Interest Rate: देश में बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कई प्रकार के उपाय किए हैं. बढ़ती महंगाई के वजह से बैंकों के पास नगद रुपयों की कमी हुई है जिससे बैंकों को अपना व्यवसाय करना अर्थात लोन देना मुश्किल हो रहा है. इन सब […]

Bot Account ?
Oct 21, 2022 - 07:00
 0  3
आज से SBI समेत कई बैंक के FD से ज़्यादा Interest केवल Savings Account में पैसा रखने वालों को मिलेगा.
आज से SBI समेत कई बैंक के FD से ज़्यादा Interest केवल Savings Account में पैसा रखने वालों को मिलेगा.

Key Moments

RBL Bank Savings New Interest Rate: देश में बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कई प्रकार के उपाय किए हैं. बढ़ती महंगाई के वजह से बैंकों के पास नगद रुपयों की कमी हुई है जिससे बैंकों को अपना व्यवसाय करना अर्थात लोन देना मुश्किल हो रहा है. इन सब के बीच आम जनता के लिए फिर से अच्छी खबर है.

फिक्स डिपॉजिट पर बढ़ चुका है ब्याज.

सारे प्रमुख बैंकों में फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दिए हैं और अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर कई सरकारी और बड़े प्राइवेट बैंक के तरफ से 6% तक का ब्याज दर दिया जा रहा है. वही कई प्राइवेट बैंकों के द्वारा लंबी अवधि के लिए 7% तक का ब्याज दे रहे हैं. अगर स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात करें तो कई स्मॉल फाइनेंस बैंक 8% तक का ब्याज लोगों को ऑफर कर रहे हैं.

Name of Bank

For General Citizens (p.a.)

For Senior Citizens (p.a)

State Bank of India FD

2.90% to 5.65%

3.40% to 6.45%

HDFC Bank FD

2.75% to 6.10%

3.25% to 6.60%

IDBI Bank FD

2.70% to 5.75%

3.20% to 6.50%

Kotak Mahindra Bank FD

2.50% to 6.10%

3.00% to 6.60%

RBL Bank FD

3.25% to 7.00%

3.75% to 7.50%

Punjab National Bank FD

3.00% to 6.10%

3.50% to 6.60%

Canara Bank FD

2.90% to 6.00%

2.90% to 6.50%

Axis Bank FD

2.75% to 5.75%

2.75% to 6.50%

Bank of Baroda FD

3.00% to 5.50%

3.50% to 6.50%

IDFC First Bank FD

3.50% to 6.90%

4.00% to 7.40%

 

 

लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट पर कटता है टीडीएस.

फिक्स डिपाजिट के रिटर्न की बात करें तो या टैक्स फ्री नहीं होता है और इसके ऊपर TDS बैंक काटती है. क्या लगभग औसतन 10% होता है हालांकि कुछ स्थितियों में यह 30% तक हो सकता है. इन सब के वजह से फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज टैक्स में कटौती करने के बाद और कम हो जाता है.

 

Saving Account पर Fixed Deposit से ज्यादा ब्याज.

ऊपर दिए तालिका में आपने देखे हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बड़े बैंक 6% से भी कम ब्याज फिक्स डिपॉजिट पर उपलब्ध कराते हैं जिसमें टीडीएस अलग से कटेगा. कुल मिलाकर हाथ में आने वाले पैसे काफी कम होंगे.

RBL Bank Q2 Results: Net Profit Falls 79% On Higher Provisions

आज 21 अक्टूबर से RBL बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है और यह ब्याज दरें सामान्य फिक्स डिपाजिट से भी ज्यादा है. इसके साथ ही सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज आपके अकाउंट में ही रहता है जिसके वजह से अगले महीने पूरे पैसे पर आपको फिर से दोबारा ब्याज मिलने लग जाता है. साथ ही साथ यह ब्याज TDS मुक्त होता है जिसके वजह से आपको पूरे के पूरे ब्याज दर के पैसे मिलते हैं.

 

RBL BANK Daily balances in Savings Account w.e.f. October 21, 2022
Daily balance in Rs. Applicable to balances Revised Interest rates p.a.
Upto 1 lakh Entire Balance 4.25%
> Rs.1 lakh upto Rs. 10 lakhs Balance > 1 lakh 5.50%
> Rs.10 lakhs upto Rs. 25 lakhs Balance > 1 lakh 6.00%
> Rs.25 lakhs and upto Rs. 7.5 Crore Balance > 1 lakh 6.50%
> Rs.7.5 Crore upto Rs. 50 Crore Balance > 1 lakh 6.25%
> Rs.50 Crore upto Rs. 100 Crore Balance > 1 lakh 5.25%
> Rs.100 Crore upto Rs. 200 Crore Balance > 1 lakh 6.00%
> Rs.200 Crore upto Rs. 500 Crore Balance > 1 lakh 4.00%
> Rs.500 Crore Balance > 1 lakh 4.50%

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.