verified Article उत्तर प्रदेश
Vews उत्तर प्रदेश समाचार हिन्दी: जल जीवन मिशन में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच की मांग
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में जल जीवन मिशन में हज़ारों करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए आप पार्टी ने आज मटका फोड़ प्रदर्शन किया।

Key Moments
- जल जीवन मिशन में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच की मांग
- इसे भी पढ़ें: कमजोरियां और उपहास
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article Vedant Mishra मुंबई के एक YouTuber, Gamer, Blogger हैं और उन्होंने 14 साल की छोटी...
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने बताया कि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है जिसके विरोध में आज मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए 'जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 1 लाख 20 हजार करोड़ का आबंटन किया गया था, किंतु, इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए लगभग हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।
जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 'जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर पानी पहुँचाने हेतु पाइप सप्लाई का कार्य रश्मि मटेलिक्स नामक ऐसी कंपनी को दिया गया है जो केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो के अनुसार फर्जी निवेश तथा फर्जी शेल कंपनियाँ बनाने में भी लिप्त है एवं निकृष्ट पाइप बनाने का इतिहास भी रहा है, साथ ही देश के 8 राज्यों तथा सेना द्वारा इस कंपनी को भ्रष्टाचार एवं निम्न गुणवत्ता के कारण ब्लैक लिस्टेड किया हुआ है और तो और उत्तर प्रदेश राज्य में भी योजना के कार्यकारी निदेशक, यूनिट कोऑर्डिनेटर, परियोजना प्रबंधक तथा पूर्व मुख्य अभियंता ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा है कि इस कंपनी द्वारा बनाए गए पाइप मानकों के अनुरूप नहीं है। इन सब तथ्यों के बावजूद भी जल शक्ति मंत्री द्वारा नियमों को ताक पर रखकर 'रश्मि मटेलिक्स कंपनी को पाइप सप्लाई का कार्य दे दिया गया है।
जिला संगठन प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 'जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमिततायें सामने आयी है, जो कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा भ्रष्टाचार के कारण लगभग राज्य में मिशन के हर कार्य के लागत सामान्य से 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। वहीं थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन के लिए भी यूपी सरकार ने 1.33 प्रतिशत धन खर्च किया है जबकि केरल ने .04 प्रतिशत और चेन्नई ने 0.15 प्रतिशत में ही इसे संपन्न कर लिया। इस तरह से उत्तर प्रदेश में 'जल जीवन मिशन के अंतर्गत भारी आर्थिक अनियमितता एवं भयानक भ्रष्टाचार सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल से अनुरोध किया है कि इस अतिगंभीर मामले को सीबीआई को सौंप कर जांच करवाएं, जिससे दोषियों को सख्त सजा मिले। इस अवसर पर जोगिंदर सिंह बांकुरा, वसी खैरी, जयवीर ठाकरान, मुसद्दीलाल अनुराग अहलावत, कुलदीप तोमर, बिलाल राणा, शहजाद नबी जैदी एडवोकेट कैसर, राज सिंह रहबर ज़ैदी, जावेद वरुण, शाहनवाज, नईम, इदरीस तावली आदि बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अस्वीकरण
यह पोस्ट स्वयं प्रकाशित किया गया है. Vews.in लेखक द्वारा व्यक्त किए गए विचारों के लिए न तो समर्थन करता है और न ही जिम्मेदार है.. Profile .

पत्रकारों के लिए ऑफर
अपने शहर की न्यूज खुद लिखें बिल्कुल मुफ़्त में.
अपने शहर की आवाज को इंटरनेट कम्युनिटी तक पहुंचाने के लिए। लॉगिन करें
सुझाव: Vewsहमसे अन्य सोशल मीडिया साइट पर जुड़े



