सरकारी पैसे से इलाज हुआ आसान, Online ABHA CARD, आवेदन की पूरी जानकारी, 5 मिनट में कार्ड आपके पास
Abha card online all details: भारत सरकार ने आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य विभाग के नाम से आभा कार्ड नाम का डीजिटल हेल्थ आइडी कार्ड लाँच किया है. इस कार्ड के माध्यम से जिले के हर व्यक्ति का स्वास्थ्य इतिहास, जांच, किया गया इलाज आदि जानकारी का डेटा डीजिटल रूप में इकठ्ठा किया जाएगा. मिलेगी सुविधा […]

Key Moments
- सरकारी पैसे से इलाज हुआ आसान, Online ABHA CARD, आवेदन की पूरी जानकारी, 5 मिनट में कार्ड आपके पास
- इसे भी पढ़ें: किसान सम्मान योजना का पैसा अकाउंट में लेने वाले से वापस वसूलने का काम चालू, जल्द...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article लाखों के डिस्काउंट के साथ HONDA CARS ख़ाली कर रही हैं 2022 का मॉडल, सारे गाड़ी क...

Abha card online all details: भारत सरकार ने आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य विभाग के नाम से आभा कार्ड नाम का डीजिटल हेल्थ आइडी कार्ड लाँच किया है. इस कार्ड के माध्यम से जिले के हर व्यक्ति का स्वास्थ्य इतिहास, जांच, किया गया इलाज आदि जानकारी का डेटा डीजिटल रूप में इकठ्ठा किया जाएगा.
मिलेगी सुविधा एक जगह
कार्ड धारक व्यक्ति की जानकारी किसी भी समय अपने मोबाइल पर एक क्लिक पर आप देख सकेंगे. एक वर्ष के बालक से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी का आभा हेल्थ कार्ड बनाना संभव है. यह पूरी तरह निःशुल्क है, यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है. आभा हेल्थ कार्ड की मदद से देश के सभी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.
Digital Abha Card से होगा सारा काम आसान
डीजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत हर व्यक्ति के लिए यूनिट हेल्थ कार्ड यानी आभा बनाया जाएगा. इस हेल्थ कार्ड का लाभ लेने के लिए नागरिकों को हेल्थ कार्ड पर पंजीयन करना होगा. इस कार्ड का पंजीयन कैसे करें? तथा इसके लिए कौनसे कागजात जरूरी है, इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जनजागृति शुरू की है. स्वास्थ्य विभाग की अधिकृत वेबसाइड पर इस कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना होगा. इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जन्म प्रमाणपत्र तथा पता जरूरी है. यह कार्ड यानी एक तरह से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का खाता होगाइसमें स्वास्थ्य से जुड़ी हर जरूरी जानकारी पंजीबद्ध की जाएगी. मरीजों को कौनसी बीमारियां है तथा मरीज किसी सरकारी स्वास्थ्य योजना से जुड़ा हुआ है, इसका भी समावेश किया गया है.
कार्ड पर 14 अंकों का नंबर
डीजिटल हेल्थ कार्ड यह एक तरह से आधार कार्ड जैसा है. इस कार्ड पर 14 अंकों का नंबर होता है. इस नंबर के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी संबंधित व्यक्ति की जानकारी इकठ्ठा होगी. इस माध्यम से किसी भी मरीज की मेडिकल हिस्ट्रि उपलब्ध हो सकेगी.
डॉक्टर के पास जाते समय पुराने रिपार्ट की जरूरत नहीं
‘आभा’ कार्ड के माध्यम से आपकी सारी जानकारी तथा हिस्ट्रि डीजिटल रूप में उपलब्ध होगी. इसलिए तुम्हे स्वास्थ्य की हिस्ट्रि एक क्लिक पर डॉक्टर का दिखा सकेंगे. फलस्वरूप आपको डॉक्टरों की पुरानी फाइलें संभालकर रखने की जरूरत नहीं होगी.
2 लाख 60 हजार लोगों ने बनाया कार्ड
जिले के करीब 2 लाख 60 हजार नागरिकों ने आभार कार्ड बनाए है, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. इस कार्ड के लिए किसी तरह के शुल्क नहीं लिया जाता. घर बैठे मोबाइल से आभा कार्ड निकालने की सुविधा है. जिन्हें हेल्थ कार्ड स्वयं बनाना संभव नहीं है वह सरकारी अस्पताल के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के माध्यम से हेल्थ कार्ड तैयार कर सकते हैं.
Create Abha Card
- https://healthid.ndhm.gov.in/register पीरी जाए.
- आधार नंबर टाइप करें.
- मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें.
- फिर मोबाइल पर ओटीपी टाइप करें.
- इसके बाद आभार एडेस अथवा पीएचआर की जगह स्मॉल लेटर में अपना नाम तथा सरनेम दर्ज करें.
- उसके पश्चात जानकारी सेव कर सबमिट करें.
- आभार कार्ड तैयार होकर आपको मोबाइल पर दिखेगा.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फीड द्वारा प्रकाशित है
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे Vews.in टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है।
सोर्स: यूआरएल
प्रकाशक: GulfHindi
What's Your Reaction?






