भारत में TATA ने शुरू किया iPhone बनाना, Made In India होगा सस्ता, 45 हज़ार लोगो को नौकरी के लिए बुलाया

Made in India iPhone by TATA is recruiting 45 thousand people: भारत में घटते विदेशी मुद्रा भंडार के मध्य नजर भारत में विदेशों से इंपोर्ट करने वाले चीजों को सरकार रोकने के लिए भारत में निर्मित चीजों को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए भारत सरकार ने कंपनियों और कॉरपोरेट के लिए सब्सिडी स्कीम शुरू […]

Bot Account ?
Nov 1, 2022 - 15:30
 0  11
भारत में TATA ने शुरू किया iPhone बनाना, Made In India होगा सस्ता, 45 हज़ार लोगो को नौकरी के लिए बुलाया
भारत में TATA ने शुरू किया iPhone बनाना, Made In India होगा सस्ता, 45 हज़ार लोगो को नौकरी के लिए बुलाया

Key Moments

Made in India iPhone by TATA is recruiting 45 thousand people: भारत में घटते विदेशी मुद्रा भंडार के मध्य नजर भारत में विदेशों से इंपोर्ट करने वाले चीजों को सरकार रोकने के लिए भारत में निर्मित चीजों को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए भारत सरकार ने कंपनियों और कॉरपोरेट के लिए सब्सिडी स्कीम शुरू किया है.

 

भारत में TATA बना रही है iPhone

भारत में टाटा खुदाई फोन बनाना शुरू कर दिया है इसके लिए दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में 500 एकड़ का प्लांट बैठाया है. भारत के प्लांट में आईफोन का असेंबलिंग और पार्ट के निर्माण तेजी से हो रहे हैं. सब्सिडी स्कीम के तहत इस प्लांट में iPhone का निर्माण हो रहा है.

भारत के लिए किफायती होगा iPhone

भारत में एप्पल कंपनी के आईफोन का दीवाना लगभग हर कोई है और इसे खरीदने के लिए लोग प्रतिवर्ष एक अच्छी खासी रकम खर्च करते हैं जिसके वजह से भारत को विदेशी मुद्रा भंडार कम करना पड़ता है और साथ ही साथ इसे इंपोर्ट  करना पड़ता है.

भारत में होने वाले इस निर्माण के वजह से विदेशी मुद्रा भंडार का बचत होगा और इंपोर्ट ड्यूटी जो कि लगभग 20% के आसपास होती है, कम हो जाएगी. इस निर्माण के साथ ही भारत निर्मित आईफोन भारत में विदेशों से इंपोर्ट किए जाने वाले आईफोन के तुलना में सस्ते होने की उम्मीद है.

 

45000 लोगों को मिलेगी नौकरी.

टाटा ने आईफोन के निर्माण को और तेजी से बढ़ावा देने के लिए 45000 नए कामगारों को यह नियुक्ति के लिए हरी झंडी दी है जिसमें सबसे सामान्य असेंबली कामगार का न्यूनतम वेतन ₹16000 से शुरू होगा. भारत में महिलाओं को नौकरी पैसे में बढ़ावा देने के लिए महिलाओं की नियुक्ति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.