Dream 11 पर मंटू प्रसाद ने जीता ली 1 करोड़ की राशि, कहा छठ पर मिली बड़ी सौगात, अब बदल जायेगी जिंदगी

एप्प ने बनाया करोड़पति आजकल युवाओं के हांथ में फोन होना आम बात है। वह फोन में तरह तरह के एप्प का इस्तेमाल करते हैं जिसकी मदद से करोड़पति भी बना जा सकता है। महीने पहले ही बिहार के सौरभ कुमार के इलेवन (Dream 11) पर खेलकर करोड़पति बनने की खबर मिली थी। एक बार […]

Bot Account ?
Nov 2, 2022 - 11:15
 0  9
Dream 11 पर मंटू प्रसाद ने जीता ली 1 करोड़ की राशि, कहा छठ पर मिली बड़ी सौगात, अब बदल जायेगी जिंदगी
Dream 11 पर मंटू प्रसाद ने जीता ली 1 करोड़ की राशि, कहा छठ पर मिली बड़ी सौगात, अब बदल जायेगी जिंदगी

Key Moments

एप्प ने बनाया करोड़पति

आजकल युवाओं के हांथ में फोन होना आम बात है। वह फोन में तरह तरह के एप्प का इस्तेमाल करते हैं जिसकी मदद से करोड़पति भी बना जा सकता है। महीने पहले ही बिहार के सौरभ कुमार के इलेवन (Dream 11) पर खेलकर करोड़पति बनने की खबर मिली थी। एक बार फिर से झारखंड के युवा ने इसी एप्प से करोड़ों कमा लिए हैं।

Dream 11 एप्प के द्वारा धन की वर्षा हुई है

बताते चलें कि एप्प के द्वारा धन की वर्षा हुई है लातेहार जिला के हेरहंज प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरनी हेरहंज निवासी किशोरी साव के पुत्र मंटू प्रसाद के घर। अब मंटू प्रसाद की चारों तरफ वाहवाही हो रही है। मंटू प्रसाद ने बीए तक पढ़ाई की है।

बड़ी मुश्किल से पिता ने किया था बच्चों का पालन पोषण

उनके घर की स्थिति काफी खराब थी। पिता ने बताया कि किसी तरह बच्चों को पढ़ाया था। एप्प पर 25-30 हजार रुपये गंवाकर Dream-11 App को डिलीट कार दिया था। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होने पर फिर से एप्प को डाउनलोड कर लिया।

छठी मैया ने दिया तोहफा, बदली किस्मत

रविवार (30 अक्तूबर 2022) को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के मैच में मैने टीम बनायी थी। जिसके बाद उनकी किस्मत चमक गई। जब यह खुशखबरी मिली तो मंटू प्रसाद अपने घर ही थे, छठ में घर आए थे। रविवार शाम जब 1 करोड़ जितने की खबर मिली तो सब खुशी से झूमने लगे। उन्होंने यह सब छठी मइया की कृपा का नतीजा बताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.