बैंक का eKYC नहीं करवाने वाले लोगो को सरकार नहीं करेगी पैसे ट्रांसफ़र. नये नियम से पड़ा लाखों लोगो पर असर
अब तक बिना केवाईसी (पहचान एवं पात्रता) के केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दे रही थी और किसान भी बिना दिक्कत सालाना 6 हजार रु. ले रहे थे. मगर अब ऐसा नहीं होगा. केंद्र सरकार ने दिसंबर में दी जाने वाली अनुदान की दूसरी किस्त से पहले ई-केवाईसी करने का निर्णय किया है. इस […]

Key Moments
- बैंक का eKYC नहीं करवाने वाले लोगो को सरकार नहीं करेगी पैसे ट्रांसफ़र. नये नियम से पड़ा लाखों लोगो पर असर
- इसे भी पढ़ें: विदेश से 61 किलो सोना लेकर आ गया Airport पर. सस्ता मिलने पर भी Gold लाने का लिमि...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article इस ट्रेन में जिंदगीभर करें FREE यात्रा, रेलवे ने दे दी है यात्रियों को सौगात, नह...

अब तक बिना केवाईसी (पहचान एवं पात्रता) के केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दे रही थी और किसान भी बिना दिक्कत सालाना 6 हजार रु. ले रहे थे. मगर अब ऐसा नहीं होगा. केंद्र सरकार ने दिसंबर में दी जाने वाली अनुदान की दूसरी किस्त से पहले ई-केवाईसी करने का निर्णय किया है. इस निर्णय का असर राज्य 21 लाख किसानों पर पड़ेगा, क्योंकि उनका ई-केवाईसी अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
इनमें सबसे ज्यादा 1 लाख 73 हजार बोगस लाभार्थी सोलापुर जिले से संबंधित हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 31 मार्च 2019 को शुरू की गई थी. योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में 6000रु. की राशि तीन किस्तों में जमा कराई जाती है.
पहले इस योजना के आरंभ में सभी को अनुदान दिया जाता था, लेकिन बाद में उसमें बदलाव किया गया. सरकार ने कहा कि आयकर भरने, सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारी और बड़े किसानों को यह अनुदान नहीं दिया जाएगा उस हिसाब से सभी किसानों से ई-केवाईसी पूरा करने के लिए कहा गया है.
अस्वीकरण
कहानी सिंडिकेटेड फीड द्वारा प्रकाशित है
यह कहानी एक कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा ऑटो-एग्रीगेट की गई है और इसे Vews.in टीम द्वारा बनाया या संपादित नहीं किया गया है।
सोर्स: यूआरएल
प्रकाशक: GulfHindi
What's Your Reaction?






