Showroom पहुँच रही हैं 2-पहिये वाहन के 6 मॉडल. Hero ने फिर लाया 110CC का स्कूटी, बजट में देगा 60 का माईलेज

रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर 650 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. मिटियोर 350 लॉन्च होने के बाद से ही इस मोटरसाइकिल को लेकर चर्चा चल रही थी. मोटरसाइकिल मार्केट में इस महीने का सबसे बड़ा लॉन्च सुपर मिटियोर 650 का ही होगा. मिटियोर का पहले कई बार कैमोफ्लैज मॉडल देखा जा चुका […]

Bot Account ?
Nov 8, 2022 - 18:45
 0  4
Showroom पहुँच रही हैं 2-पहिये वाहन के 6 मॉडल. Hero ने फिर लाया 110CC का स्कूटी, बजट में देगा 60 का माईलेज
Showroom पहुँच रही हैं 2-पहिये वाहन के 6 मॉडल. Hero ने फिर लाया 110CC का स्कूटी, बजट में देगा 60 का माईलेज

Key Moments

रॉयल एनफील्ड सुपर मिटियोर 650 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.

मिटियोर 350 लॉन्च होने के बाद से ही इस मोटरसाइकिल को लेकर चर्चा चल रही थी. मोटरसाइकिल मार्केट में इस महीने का सबसे बड़ा लॉन्च सुपर मिटियोर 650 का ही होगा. मिटियोर का पहले कई बार कैमोफ्लैज मॉडल देखा जा चुका है. इमें 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन है जो 47 बीएचपी की पावर और 51 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा.

Xpulse 200T

 हीरो एक बार फिर एक्सपल्स 200 का नया वेरिएंट 200 टी लॉन्च करने की तैयारी में है. एक्सपल्स 200 के 4 वॉल्व इंजन के नए अपडेटेड वर्जन 200 टी को लाया जाएगा. हालांकि इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. नई मोटरसाइकिल में 199.6cc 4-वाल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा. ये 18.8 बीएचपी की पावर और 17.35 एनएम का टार्क जनरेट करेगा. मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलॉय होंगे. साथ ही बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होगी.

 

Maestro Xoom 110

 हीरो माइस्ट्रो जूम 110 स्कूटर को भी हीरो जल्द ही लॉन्च करने वाला है. इसके फीचर्स इसे अलग पायदान पर खड़ा करेंगे. इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED लाइटिंग जैसे कई फीचर्स होंगे. माइलेज बढ़ाने के लिए i3S टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. इसमें 110cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 8 एचपी की पावर और 8.75 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. यह Entry Segment में 110cc का स्कूटी होगा. यह 70 हज़ार तक के Ex-Showroom दाम में लॉंच होगा. गाड़ी लोगो को 60 तक का माईलेज देगी.

 

Ultraviolette F77

 अल्ट्रावायलेट F77 का इंतजार 2019 से किया जा रहा है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कोरोना काल से पहले शोकेस किया था. लेकिन इसके बाद इसको लेकर कोई चर्चा नहीं की गई. अब ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 24 नवंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी जाएगी. शोकेस के दौरान जो मोटरसाइकिल दिखाई गई थी वो एक प्रोटोटाइप था और अब कंपनी ने इसमें काफी बदलाव किए हैं. अब लॉन्च होने वाली बाइक में चेचिस को पूरी तरह से बदल दिया गया है और इसे पहले से हल्का बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि अल्ट्रावायलेट का बैटरी पैक 307 किमी. की रेंज देगा.

 

QJ Motor

 बेनेली का ही एक अन्य ब्रांड क्यू जे मोटर नवंबर में इंडियन मार्केट में दस्तक देगा. कंपनी अपनी दो मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है. इनमें SRC 500 और SRC 250 होंगी. SRC 500 बेनेली इम्पीरियल 400 जैसे लुक्स में ही है. इसमें 480cc सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो 25.8 एचपी और 36 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं SRC 250 एक नए डिजाइन में लॉन्च होगी. इसमें 249cc ट्विन-सिलेंडर इंजन है जो 17.7 एचपी की पावर और 26.5 एनएम का टार्क जनरेट करेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.