verified Article कुंडली

Guru Gochar: साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन, गुरु का मेष राशि में गोचर

साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन, गुरु का मेष राशि में गोचर, इन 3 राशियों की किस्मत पलट जाएगी

PRIME
Apr 22, 2023 - 12:44
 0  12
Guru Gochar: साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन, गुरु का मेष राशि में गोचर

Key Moments

Guru Gochar 2023: देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल 2023 को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं.

वैदिक ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति एक ऐसे ग्रह हैं जो कि बेहद शुभ माने गए हैं। इनका गोचर सभी मनुष्यों के साथ साथ इस पृथ्वी पर भी पड़ता है। देवगुरु 13 माह के बाद राशि परिवर्तन करते हैं इसलिए उनका गोचर कई मायनों में महत्वपूर्ण हो जाता है। गुरु को संतान, विवाह, धन और ज्ञान का कारक माना गया है इसलिए गुरु के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अगर कुंडली में गुरु अच्छे और बलवान हैं तो जीवन में आनंद ही आनंद हो जाता है। 

गुरु ग्रह को ज्योतिष में विशेष स्थान प्राप्त है. गुरु को ज्ञान, संतान, शिक्षा, धार्मिक कार्य, दान, धन, पुण्य और वृद्धि आदि का कारक माना गया है. देव गुरु बृहस्पति 27 नक्षत्रों में पुनर्वसु, विशाखा और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी हैं. 22 अप्रैल को गुरु का राशि परिवर्तन इसलिए भी खास है क्योंकि यह 2023 का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन है और 12 साल बाद गुरु का मेष राशि में गोचर होगा.

वैसे तो गुरु करीब 13 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं लेकिन मेष राशि में उनका गोचर पूरे 12 साल बाद होगा. ज्योतिष के अनुसार मेष राशि में गुरु के गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. इस दौरान कुछ राशियों को लाभ होगा तो वहीं कुछ को सावधानी बरतने की जरूरत है

मेष (Aries)-  इस राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित होने वाला है. इस दौरान पुराने आर्थिक निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक उन्नति के प्रबल योग बनेंगे. आर्थिक मामलों में सफलता मिल सकती है. दांपत्य और पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. 

कर्क (Cancer)- गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन की अवधि में कर्क राशि वालों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है. इस दौरान आय में वृद्धि और यश की प्राप्ति हो सकती है. साझेदारी वाले बिजनेस में मुनाफा हो सकता है. पारिवारिक कष्टों से निजात मिल सकती है. धन के आगमन का रास्ता साफ होगा. करियर में भरपूर तरक्की का योग बनेगा. 

कन्या (Virgo)- अप्रैल 2023 तक का समय कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु राशि परिवर्तन के दौरान शुभ समाचार मिलेगा. दैनिक आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है. रोजगार में विस्तार हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होने की प्रबल संभावना रहेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा और यश की प्राप्ति होगी.

Based on vedic Atrology :

By Parmod Kumar Ahuja 

https://www.facebook.com/profile.php?id=100091559305175 (faceBook)

अस्वीकरण

This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Parmod Kumar Ahuja Parmod Kumar Ahuja is a well-known person who is openly writing on topics like It, astrology and politics .