कमजोरियां और उपहास
एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था...एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं... चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है

Key Moments
- कमजोरियां और उपहास
- इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने हटाया भारत सहित 13 देशो से प्रतिबंध
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article जल जीवन मिशन में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच की मांग
उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक चूहेदानी थी ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर कबूतर को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है...कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या..?
मुझे कौनसा उस में फँसना है...?
निराश चूहा ये बात मुर्गे को बताने गया.. मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा : जा भाई ये मेरी समस्या नहीं है..हताश चूहे ने बाड़े में जा कर बकरे को ये बात बताई… और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा..उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई जिस में एक ज़हरीला साँप फँस गया था...अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर उस कसाई की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डस लिया तबीयत बिगड़ने पर उस व्यक्ति ने हकीम को बुलवाया...
हकीम ने उसे कबूतर का सूप पिलाने की सलाह दी कबूतर अब पतीले में उबल रहा था..खबर सुनकर उस कसाई के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन उसी मुर्गे को काटा गया कुछ दिनों बाद उस कसाई की पत्नी सही हो गयी...तो खुशी में उस व्यक्ति ने कुछ अपने शुभचिंतकों के लिए एक दावत रखी तो बकरे को काटा गया
चूहा अब दूर जा चुका था...बहुत दूर...अगली बार कोई आपको अपनी समस्या बतायेे और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है...तो रुकिए और दुबारा सोचिये..समाज का एक अंग.. एक तबका.. एक नागरिक खतरे में है तो पूरा समाज व पूरा देश खतरे में है...अपने-अपने दायरे से बाहर निकलिये.. स्वयं तक सीमित मत रहिये। सामाजिक बनिये ...!!
अस्वीकरण
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .
What's Your Reaction?






