कमल गौतम बनाए गये रालोद प्रदेश प्रवक्ता
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा कमल गौतम को प्रदेश मीडिया प्रवक्ता बनाया गया है,

Key Moments
- कमल गौतम बनाए गये रालोद प्रदेश प्रवक्ता
- इसे भी पढ़ें: Taliban govt: तालिबान ने पुष्टि की हिबतुल्लाह अखुंदजादा शासन करेंगे, राष्ट्रपति ...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article मंदिर के महंत ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप
आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय लोकदल ने मीडिया प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की गई है, जिसमें मुजफ्फरनगर जिले से बसपा के तीन बार जिलाध्यक्ष रहे कमल गौतम को रालोद शीर्ष नेतृत्व द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनको प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
आने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए रालोद में ये अहम बदलाव माना जा रहा है। उनको ये जिम्मेदारी पार्टी की नीतियों को मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिये दी गई है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राष्ट्रीय मीडिया सेल की घोषणा करते हुए सुरेन्द्र कुमार शर्मा को संयोजक, विनम्र शास्त्री, पं. योगेश कुमार द्विवेदी, मौ. इस्लाम व संदीप चौधरी को प्रवक्ता बनाया है। इसी प्रकार उप्र मीडिया सेल में सुनील रोहटा को संयोजक बनाने के साथ ही मुजफ्फरनगर से कमल गौतम व पूर्व विधायक राव वारिस खान को प्रवक्ता, इसके अलावा रेखा चौधरी, एसएन द्विवेदी, एश्वर्य राज सिंह, रत्ना पांडेय, कप्तान सिंह चाहर, पुष्पेन्द्र शर्मा को भी प्रवक्ता बनाया गया है। इसी प्रकार टीम आरएलडी अभियान में अनुपम मिश्रा को संयोजक व सुधीर भारतीय को सहसंयोजक बनाया गया है।
अस्वीकरण
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .
What's Your Reaction?






