खतौली में 4 दबंगों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुजफ्फरनगर। जनपद में दबंगों का दुस्साहस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। नया मामला खतौली थाना कस्बा के रेलवे रोड का है। जहां सरेराह बेख़ौफ़ दबंगों ने दो युवकों को बुरी तरह पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से 4 दबंग एक युवक को जमीन पर घसीट-घसीटकर पीट रहे है। बताया जा रहा है यह दबंग युवक जिम करने के बाद अपना रौब आम लोगों पर झाड़ते है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है।

पत्रकारों के लिए ऑफर
अपने शहर की न्यूज खुद लिखें बिल्कुल मुफ़्त में.
यहां क्लिक करें अपने शहर की आवाज को इंटरनेट कम्युनिटी तक पहुंचाने के लिए। लॉगिन करें
Offerd By: Vews Newsहमसे अन्य सोशल मीडिया साइट पर जुड़े



