जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम मड़ाई मेला में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि के लिए किया कामना

Key Moments
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम मड़ाई मेला में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि के लिए किया कामना
- इसे भी पढ़ें: TheAuto.in launched for Auto News By Lov Singh
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article SAHIL RAZA Biography, News, IMDB, WIKI, INSTAGRAM, MUSIC
मैनपुर। मैनपुर तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूर ग्राम घटौद में आज शनिवार को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया। इस मड़ाई मेला में क्षेत्र भर के देवी -देवताओ की ध्वज पताके डांगडोली पहुंचे जहां पूरे क्षेत्र भर के लोगो के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र मे सुख शांति समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किया गया और देवी -देवताओ की शोभायात्रा निकाला गया। देवी -देवताओ की शोभायात्रा मे उनसे आशीर्वाद लेने हजारो की संख्या में लोग उमड़ पडे़ क्षेत्र मे मड़ाई मेला मे भारी उत्साह देखने को मिला आदिवासी परंपरा अनुसार देवी -देवताओ की पूजा अर्चना कर मड़ाई बिहाई गई और एक दिन पूर्व रात्री जागरण कर पूजा अर्चना किया गया। इस मड़ाई मेला मे शामिल होने आसपास ग्रामो के हजारो लोग पहुंचे जहां कई प्रकार के दुकान लगाई गई थी और जमकर खरीददारी भी हुआ।
अस्वीकरण
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .
What's Your Reaction?






