मदरसा में शिक्षक बहाली को लेकर प्रक्रिया पूर्ण, रिजल्ट का है इंतजार

Key Moments
- मदरसा में शिक्षक बहाली को लेकर प्रक्रिया पूर्ण, रिजल्ट का है इंतजार
- इसे भी पढ़ें: इन वजहों से मच्छर आपको काटते हैं ज्यादा, जानें बचने के 4 तरीके
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article मुजफ्फरनगर पहुंचे कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा, कहा किसानो कि ख़ुशी के लिए हमे...
किशनगंज। पौआखाली मदरसा अहमदिया पौआखाली/524 में मैट्रिक पोस्ट पर बहाली के दिनांक 25 /08 / 21 को इन्टरव्यू के लिए विज्ञापन निकाला गया था, जिस को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए खूब हंगामा किया।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पोस्ट के लिए जान बूझ कर विज्ञापन किसी ऐसे उर्दू न्यूज पेपर में निकाला गया जो स्थानीय अखबार नहीं है, कि गुपचुप तरीके से मनपसंद कैंडिडेट की बहाली के लिए यह जानबूझकर किया गया है ताकि अपने करीबी कैंडीडेट की बहाली आसानी हो सके ऐसा ग्रामीणों का कहना है। गौरतलब है कि उक्त मदरसा यानि मदरसा नंबर 524 जिस गांव में स्थित है। उक्त मदरसे के पुराने बहाली कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद फैज ने कहा कि इस बार नई बहाली कमेटी ने बहाली में धांधली की है।
आपको बताते चलें कि ग्रामीणों के हंगामे के कुछ देर बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू करते हुए तकरीबन 1:00 बजे दिन के आस पास अभ्यर्थियों का परीक्षा लिया गया परीक्षा के तुरंत बाद ही इंटरव्यू भी एक्सपर्ट व अन्य टीम द्वारा लिया गया जिसके बाद कॉपी जांच के लिए प्रक्रिया जारी है इस दौरान बाहर से आए हुए एक्सपर्ट ने बताया कि कॉपी जांच में समय लगेगा कॉपी जांच के उपरांत ही बताया जाएगा कि किस अभ्यर्थी की बहाली होगी।
बताते चलें कि उक्त मदरसा में शिक्षक बहाली के लिए कुल 21 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था जिनमें से परीक्षा में 20 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं इस बार बहाली के लिए बनाई गई कमेटी टीम ने कहा कि ग्रामीणों और पुरानी कमेटी द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं इन आरोपों का कोई मतलब नहीं होता है बोर्ड कमेटी के नियम अनुसार इस बार भी मदरसे में रिक्त पद की बहाली की जा रही है। मोहम्मद खालिद जो मदरसे के सेक्रेटरी हैं उन्होंने बताया कि बहाली प्रक्रिया से पहले टीम गठित कर एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। और जिस तरह से बोर्ड कमेटी के नियम है बिल्कुल उसी तरह से बहाली की प्रक्रिया की जा रही है। हालांकि अभी तक रिजल्ट नहीं सुनाया गया है।
अस्वीकरण
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .
What's Your Reaction?






