लखनऊ छेड़खानी के विरोध पर महिला सिपाही पर लोहे की रॉड से हमला आरोपी गिरफ्तार

Key Moments
- लखनऊ छेड़खानी के विरोध पर महिला सिपाही पर लोहे की रॉड से हमला आरोपी गिरफ्तार
- इसे भी पढ़ें: saudi arabia to india flight status: भारत ने 30 सितंबर तक अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article सऊदी अरब में CITC ने गांवों और रेगिस्तानों में मुफ्त स्थानीय रोमिंग सेवा शुरू की
लखनऊ: उत्तर प्रदेशी की राजधानी लखनऊ में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही के सिर पर एक युवक ने लोहे की रॉड से मारकर घायल कर दिया. महिला पुलिसकर्मी के सिर पर गहरी चोट लगी, जिसके बाद पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया आपको बताते चलें कि अलीगंज थाने में तैनात महिला सिपाही सेक्टर-बी में किराए पर रहती हैं। एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार शाम महिला सिपाही पिंक पुलिस की स्कूटी में तैनात थी। वह ड्यूटी के दौरान गश्त कर रही थीं इस बीच मोहल्ले में रहने वाले प्रभात सिंह ने छींटाकशी कर अभद्र टिप्पणी की। महिला सिपाही ने स्कूटी रोक दी और विरोध किया। इस पर प्रभात गाली-गलौज करने लगा।महिला सिपाही के विरोध पर प्रभात ने लोहे के राड से हमला बोल दिया महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाला दबंग युवक अधिवक्ता का पुत्र बताया जाता है। लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद जब आरोपी से सवाल किए गए, तो वह पुलिस के सामने बहाना बनाते नजर आया। फिलहाल घायल महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है आपको बताते चलें कि पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और जानलेवा हमले की 307 की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेजकर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अस्वीकरण
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .
What's Your Reaction?






