admin Article मुस्लिम
Vews मुस्लिम समाचार हिन्दी: अभिनेत्री मोनिका ने क़ुबूल किया इस्लाम, अपना नाम बदलकर रहीमा परवीन रखा
मोनिका से रहीमा परवीन बनी अभिनेत्री साल 2014 में इस्लाम कुबूल किया था अब हो रही वायरल पड़ें उनकी दिलचस्प कहानी

Key Moments
- अभिनेत्री मोनिका ने क़ुबूल किया इस्लाम, अपना नाम बदलकर रहीमा परवीन रखा
- इसे भी पढ़ें: मुज़फ़्फ़रनगर में फर्जी आईडी बनाकर लोन पास कराकर गाडी निकालने वाले गैंग का पर्दाफ़ाश
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article Vedant Mishra मुंबई के एक YouTuber, Gamer, Blogger हैं और उन्होंने 14 साल की छोटी...
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करने वाली फेमस एक्ट्रेस मोनिका सिलंथी ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है.
यह एक ऐसी अभिनेत्रियों में से रही है जिन्हें हमेशा लगता था कि इस्लाम एक अच्छा धर्म नहीं हैं. इसी के चलते इन्होने इस्लाम को ठीक से समझने के लिए उसे पढ़ने का फैसला लिया और जब उन्होंने इस्लाम धर्म के बारे में पढ़ा और जाना तो उन्हें महसूस हुआ कि यह तो उस बात से बिलकुल ही उलट है जो मैंने इसके बारे में सुन रखा था.
वैसे इन साउथ एक्ट्रेस के इस्लाम धर्म कबूल कर लेने के बाद कई लोग हैरान होते दिख रहे हैं.
मोनिका सिलंथी, दक्षिणी भारतीय अभिनेत्री है, जो भारत के तमिलनाडु राज्य की एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं. अभिनेत्री ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम भी बदल लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स और विकिपीडिया के अनुसार अभिनेत्री ने इस्लाम धर्म कबूल कर लेने के बाद अपना नाम मोनिका से रहीमा परवीन रख लिया है.
इस्लाम है शांति का धर्म मोनिका उर्फ रहीमा
इस दौरान उन्होंने बताया कि पहले मुझे लगता था कि इस्लाम एक चरमपंथी समर्थक धर्म है, लेकिन जब मैंने इसे करीब से जाना तो पता चला कि यह वास्तव में एक शांति का मजहब हैं.
मोनिका के धर्म परिवर्तन को लेकर टाइम्स आफ़ इंडिया ने लिखा कि मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान और युवान शंकर के बाद अब एक्ट्रेस मोनिका भी इस्लाम स्वीकार करने वाले कारवां में शामिल हो चुकी हैं.
वहीं मोनिका का यह फैसला हैरान कर देने वाला रहा है, जिससे ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि हर कोई दंग रह गया है. दरअसल मोनिका की इस्लाम को लेकर विचारों से ज्यादातर लोग वकिफ थे, ऐसे में उनका यह फैसला हैरान कर देने वाला रहा है.
तमिल फ़िल्म अज़्हागी और सिलान्थी से फिल्म जगत में प्रसिद्धि हासिल करने वाले मोनिका उर्फ़ रेखा मरूथीराज ने सत्तर से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिन्दी, मलयालम, तेलगु और कन्नड़ फिल्मों में भी बतौर एक्ट्रेस और बाल कलाकार भी कई शानदार किरदार अदा किये हैं.
उन्होंने बताया कि वो साल 2010 से इस्लाम धर्म के बारे में पढ़ना शुरू किया था. वहीं इससे पहले मैं भी दूसरे लोगों की तरह ये समझती थी कि मुस्लिम धर्म अच्छा धर्म नही है, लेकिन इस्लाम मजहब तो शांति का धर्म है.
मोनिका ने 2014 में किया था धर्म परिवर्तन
मोनिका ने साल 2014 में किया था धर्म परिवर्तन, धर्म बदलने के बाद साल 2015 में (के.एच. मालिक) नाम के व्यक्ति से गुडण्डी चेन्नई में इस्लामी रीति रिवाज से शादी (निकाह) कर लिया था
रहीमा परवीन ने एक वीडियो में बताया कि मेरी माँ क्रिस्चियन और पिता जी हिन्दू हैं मेरे इस्लाम कुबूल करने पर मेरी फैमिली का फुल सपोर्ट था।
मोनिका उर्फ रहीमा परवीन इंटरव्यू देते हुए

पत्रकारों के लिए ऑफर
अपने शहर की न्यूज खुद लिखें बिल्कुल मुफ़्त में.
अपने शहर की आवाज को इंटरनेट कम्युनिटी तक पहुंचाने के लिए। लॉगिन करें
सुझाव: Vewsहमसे अन्य सोशल मीडिया साइट पर जुड़े



