ऑनलाइन पैन कार्ड को डाउनलोड करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है, यहाँ से करें डाउनलोड

ऑनलाइन पैन कार्ड को डाउनलोड करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसमें किसी भी प्रकार की जटिलता नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Furkan S Khan Furkan S Khan
( 2 सालों पहले - 02:58 PM IST)
 0  144
ऑनलाइन पैन कार्ड को डाउनलोड करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है, यहाँ से करें डाउनलोड

आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी एक जरूरी दस्तावेज है। इसका इस्तेमाल कई महत्वपूर्ण जगहों पर होता है। कई बड़े संस्थान में जब हम नौकरी के लिए जाते हैं, तो पैन कार्ड की आवश्यकता हमको पड़ती है.

पीएफ के अकाउंट को बनवाते वक्त भी हमको पैन कार्ड की जरूरत होती है। इसके अलावा पैन कार्ड का इस्तेमाल आईडी कार्ड के तौर पर भी किया जाता है। अक्सर ये देखने को मिलता है कि पैन कार्ड अगर कहीं गिर गया है या कहीं खो गया है, तो लोग काफी चिंतित हो जाते हैं। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है.

आज हम बताने वाले हैं कि आप कैसे ऑनलाइन ई पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन पैन कार्ड को डाउनलोड करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसमें किसी भी प्रकार की जटिलता नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आइए जानते हैं 

पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर विजिट करना होगा.

उसके बाद पैन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।  डिटेल्स फिल करने  के बाद डिक्लारेशन बॉक्स पर टिक करें और कैप्चा डालकर सब्मिट कर दें.

अब आपके सामने आपके पैन की सभी जरूरी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी। अब आपको पैन वेरीफिकेशन के लिए किसी एक मोड पर क्लिक करना होगा। उसके बाद डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करके जनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है.

थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को फिल करके वेलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इसे करने के बाद Continue With Paid E-PAN Download Facility पर क्लिक करें

उसके बाद किसी एक पेमेंट गेटवे का चुनाव करें और टर्म्स एंड कंडीशन को टिक करके पे कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
अब आपके सामने एक पेमेंट पेज आएगा वहां पर आपको 9 रुपये की पेमेंट करनी होगी। पेमेंट के सफलतापूर्वक होने के बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है

पेमेंट रिसिप्ट जनरेट करने के बाद आपको डाउनलोड E Pan पर क्लिक करना होगा। थोड़ी देर बाद आपका E Pan कार्ड आपके मोबाइल फोन या पीसी में डाउनलोड हो जाएगा।


Furkan S Khan Subscriber

This account is a Pro Subscriber on Vews.in! Enjoy exclusive benefits and premium features. Upgrade your membership to Pro today and unlock even more exciting content and perks. Subscribe now and elevate your Vews.in experience!

Furkan S Khan Founder and author at vews.in Follow us for the latest updates about Indian expatriates around the world, especially those who are working in gulf countries. Send your stories at furkan@vews.in