UP में भाजपा सांसद की कुटाई
प्रतापगढ़ सांसद जन आरोग्य मेले में गए थे, अज्ञात लोगो ने इतना मारा कि लंगड़ाते हुए कार तक पहुंचे
Key Moments
- UP में भाजपा सांसद की कुटाई
- इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने निषाद पार्टी के साथ किया गठबंधन, कितना होगा फ़ायदा? -
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article भारत बंद के क्या नुकसान है
भाजपा सांसद बोले- पहले से प्लानिंग थी
भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि सांगीपुर ब्लॉक में कार्यक्रम था। मैं मंच पर जा रहा था। पहले से प्लानिंग कर 50 से 60 लोग बैठे थे। वहां पर इंस्पेक्टर सांगीपुर के साथ मारपीट की जा रही थी। मैंने रोका तो मेरे ऊपर अटैक कर दिया। सुरक्षा कर्मियों ने मुझे खींचकर बचाया। जिसमें मेरे भी चोट लग गई। मेरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। दौड़ा-दौड़ाकर थानेदार को मारा गया।
प्रमोद तिवारी पर मुकदमा दर्ज
वहीं सांसद संगम लाल गुप्ता और भाजपा समर्थको की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सांसद संगम लाल गुप्ता की तहरीर पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्र ‘मोना’ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली में 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर सांसद संगम लाल गुप्ता और कौशांबी सांसद विनोद सोनकर समेत भाजपा नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीजेपी सांसद पर हुए हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, '
भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, ...
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में गरीब कल्याण मेला में पहुंचे भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने पीट दिया। दोनों के समर्थकों में भी जमकर मारपीट हुई। सांसद के कपड़े भी फाड़ दिए गए। पथराव कर सांसद की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह सांसद को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। घंटेभर चले बवाल में प्रमोद तिवारी के साथ भी धक्कामुक्की हुई। इस अफरातफरी में विधायक आराधना मिश्र (मोना) का मोबाइल फोन गायब हो गया। इस मारपीट में भाजपा और कांग्रेस के कई समर्थकों को चोटें आईं। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर ब्लॉक पर तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी। बवाल की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
अस्वीकरण
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .
What's Your Reaction?






