बैट्री-इन्वर्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,27 बैट्री समेत दो चोर पकडे
नई मंडी कोतवाली में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विगत 27 जुलाई को क्षेत्र की टीएस मान मार्केट में एक दुकान का शटर उखाड़कर बैट्रियां चोरी कर ली गई थीं

Key Moments
- बैट्री-इन्वर्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,27 बैट्री समेत दो चोर पकडे
- इसे भी पढ़ें: नयी मंडी में देवर ने बनाई भाभी की वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म,...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
- Next Article अति पिछड़ा मोर्चा का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एसओजी पुलिस के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नई मंडी टीएस मान मार्केट की एक दुकान से एक माह पहले बैट्री चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। उन्होंने शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की बैट्रियां भी बरामद की हैं। दबोचे गए बदमाशों ने नई मंडी क्षेत्र के अलावा खतौली तथा अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबूल की है।
नई मंडी कोतवाली में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विगत 27 जुलाई को क्षेत्र की टीएस मान मार्केट में एक दुकान का शटर उखाड़कर बैट्रियां चोरी कर ली गई थीं। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने इस मामले में कड़े कदम उठाते हुए चोरी की घटना का खुलासा करने के आदेश दिए थे। एसएसपी के आदेश पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया गया। उनके कब्जे से चुराई गई 27 बैट्री, 8 किलोवाट का इनवर्टर, चोरी में प्रयुक्त कार और एक हथौड़ा आदि बरामद किया गया है।
अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि बदमाशों का एक साथी फरार है, जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पुट्ठी दरवाजा थाना किला परीक्षितगढ़ के सरफराज उर्फ मोनी पुत्र इस्लाम और मवाना बस स्टैंड के बराबर वाली गली किला परीक्षितगढ़ मेरठ के रहने वाले राजीव पुत्र राम सिंह गुर्जर को अरेस्ट किया गया है। आरोपियों का एक साथी दीपांश त्यागी पुत्र कपिल फरार हो गया। बदमाश दिन में सुनसान स्थानों पर रैकी करते थे और रात में बैट्री चोरी करते थे।
अस्वीकरण
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .
What's Your Reaction?






