जोधपुर के बाद सुलगा भीलवाड़ा: दो लोगों पर जानलेवा हमले के बाद जमकर बवाल

जोधपुर के बाद सुलगा भीलवाड़ा: दो लोगों पर जानलेवा हमले के बाद जमकर बवाल, 33 थानों की पुलिस तैनात; जोधपुर में तीसरे दिन भी कर्फ्यू

VIP User
May 5, 2022 - 15:10
 0  90
जोधपुर के बाद सुलगा भीलवाड़ा: दो लोगों पर जानलेवा हमले के बाद जमकर बवाल
जोधपुर के बाद सुलगा भीलवाड़ा

Key Moments

भीलवाड़ा में एक खास समुदाय के दो युवकों पर कुछ लोगों ने हमला किया और उनकी गाडी को आग के हवाले कर दिया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सांगनेर इलाके में पुलिस की सख्त तैनाती है. भीलवाड़ा का उपनगर सांगानेर अतिसंवेदनशील क्षैत्रों में माना जाता है और डीएम से लेकर एसपी तक ने इलाके का जायजा लिया है. इस वीडियो में देखें इस हमले का पूरा वीडियो और जानें क्या है ये पूरा मामला.

राजस्थान में जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा सुलग रहा है। यहां सांगानेर में बुधवार रात को दो युवकों के साथ एक दर्जन से ज्यादा नकाबपोशों ने मारपीट करके उनकी बाइक जला दी। इसके बाद लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों को हॉस्पिटल ले जाने का विरोध किया। हालांकि, पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया।

घायलों को इलाज के लिए ले जाने के बाद भी शहर में तनाव कम नहीं हुआ। हालात को देखते हुए सांगानेर इलाके में 33 थानों के 150 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, गुरुवार सुबह पूरे जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया। इधर, जोधपुर में ईद पर जमकर बवाल हुआ था, जिसके बाद अभी भी शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है। साथ ही इंटरनेट भी बंद रखा गया है। जोधपुर के ताजा हालात जानने के लिए यह खबर पढ़ें...

बुधवार की देर रात हुआ हमला

भीलवाड़ा के SP आदर्श सिद्धू ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है। यहां सांगानेर के करबला रोड पर बैठे हुए दो युवक आजाद और सद्दाम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद हालात बिगड़े। अब तक दोनों युवकों पर हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

लोगों से शांति रखने की अपील

कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि दोनों युवकों के साथ मारपीट और बाइक जलाने के मामले में पुलिस टीम हमलावर की तलाश में जुटी है। घटनास्थल के आसपास और शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लोगों से सूचना जुटाकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

अतिसंवेदनशील क्षेत्र है सांगानेर

भीलवाड़ा का उपनगर सांगानेर अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में माना जाता है। राजस्थान में करौली, अलवर, जोधपुर और अब भीलवाड़ा में माहौल खराब करने की कोशिश के तौर पर इस घटना को देखा जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vews.in An indian hindi online news portal run from Riyadh, Saudi Arabia | E-Mail admin@vews.in | http://Vews.in is indian expatriates website. Download now Vews app from play store