अभिनेत्री मोनिका ने क़ुबूल किया इस्लाम, अपना नाम बदलकर रहीमा परवीन रखा

मोनिका से रहीमा परवीन बनी अभिनेत्री साल 2014 में इस्लाम कुबूल किया था अब हो रही वायरल पड़ें उनकी दिलचस्प कहानी

अभिनेत्री मोनिका ने क़ुबूल किया इस्लाम, अपना नाम बदलकर रहीमा परवीन रखा
अभिनेत्री मोनिका ने क़ुबूल किया इस्लाम, अपना नाम बदलकर रहीमा परवीन रखा

दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करने वाली फेमस एक्ट्रेस मोनिका सिलंथी ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है. 

यह एक ऐसी अभिनेत्रियों में से रही है जिन्हें हमेशा लगता था कि इस्लाम एक अच्छा धर्म नहीं हैं. इसी के चलते इन्होने इस्लाम को ठीक से समझने के लिए उसे पढ़ने का फैसला लिया और जब उन्होंने इस्लाम धर्म के बारे में पढ़ा और जाना तो उन्हें महसूस हुआ कि यह तो उस बात से बिलकुल ही उलट है जो मैंने इसके बारे में सुन रखा था. 

Actress Monica Converted To Islam

वैसे इन साउथ एक्ट्रेस के इस्लाम धर्म कबूल कर लेने के बाद कई लोग हैरान होते दिख रहे हैं.
मोनिका सिलंथी, दक्षिणी भारतीय अभिनेत्री है, जो भारत के तमिलनाडु राज्य की एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं. अभिनेत्री ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम भी बदल लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स और विकिपीडिया के अनुसार अभिनेत्री ने इस्लाम धर्म कबूल कर लेने के बाद अपना नाम मोनिका से रहीमा परवीन रख लिया है.

पत्रकार बनने का अवसर

फ्री प्रेस कार्ड का मौका: अब आप भी बन सकते हैं पत्रकार सिर्फ Vews.in पर बिल्कुल फ्री में प्रेस कार्ड बनवाइए।

अप्लाई करें

इस्लाम है शांति का धर्म मोनिका उर्फ रहीमा

इस दौरान उन्होंने बताया कि पहले मुझे लगता था कि इस्लाम एक चरमपंथी समर्थक धर्म है, लेकिन जब मैंने इसे करीब से जाना तो पता चला कि यह वास्तव में एक शांति का मजहब हैं.

मोनिका के धर्म परिवर्तन को लेकर टाइम्स आफ़ इंडिया ने लिखा कि मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान और युवान शंकर के बाद अब एक्ट्रेस मोनिका भी इस्लाम स्वीकार करने वाले कारवां में शामिल हो चुकी हैं.
वहीं मोनिका का यह फैसला हैरान कर देने वाला रहा है, जिससे ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि हर कोई दंग रह गया है. दरअसल मोनिका की इस्लाम को लेकर विचारों से ज्यादातर लोग वकिफ थे, ऐसे में उनका यह फैसला हैरान कर देने वाला रहा है.

तमिल फ़िल्म अज़्हागी और सिलान्थी से फिल्म जगत में प्रसिद्धि हासिल करने वाले मोनिका उर्फ़ रेखा मरूथीराज ने सत्तर से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिन्दी, मलयालम, तेलगु और कन्नड़ फिल्मों में भी बतौर एक्ट्रेस और बाल कलाकार भी कई शानदार किरदार अदा किये हैं.

उन्होंने बताया कि वो साल 2010 से इस्लाम धर्म के बारे में पढ़ना शुरू किया था. वहीं इससे पहले मैं भी दूसरे लोगों की तरह ये समझती थी कि मुस्लिम धर्म अच्छा धर्म नही है, लेकिन इस्लाम मजहब तो शांति का धर्म है.

मोनिका ने 2014 में किया था धर्म परिवर्तन

मोनिका ने साल 2014 में किया था धर्म परिवर्तन, धर्म बदलने के बाद साल 2015 में (के.एच. मालिक) नाम के व्यक्ति से गुडण्डी चेन्नई में इस्लामी रीति रिवाज से शादी (निकाह) कर लिया था

Actress M.G Rahima (Monica) and Malik Marriage event held at Mosque in Guindy, Chennai

रहीमा परवीन ने एक वीडियो में बताया कि मेरी माँ क्रिस्चियन और पिता जी हिन्दू हैं मेरे इस्लाम कुबूल करने पर मेरी फैमिली का फुल सपोर्ट था।

मोनिका उर्फ रहीमा परवीन इंटरव्यू देते हुए

Profile
Unverified Arab हिन्दी

Arab हिन्दी

About Me

Arab Hindi, a prominent author at vews.in, brings a compelling voice to the stories of laborers across the Gulf region. With a keen eye for detail and a deep understanding of the issues faced by workers, Hindi delivers engaging and impactful news coverage that sheds light on their daily lives and struggles. His reporting offers a crucial perspective on the challenges and triumphs of laborers, making him a vital source for anyone interested in the human side of the Gulf's dynamic workforce.