घरेलू परेशानी खत्म करने के लिए आये तांत्रिक ने महिला से किया दुराचार, गया जेल

खतौली। तन्त्र मन्त्र विद्या से ईलाज करने का बहाना बनाकर घर में घुसकर महिला के साथ दुराचार करने के आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला का आरोप है कि अपने आपको पहुँचा हुआ तांत्रिक बताने वाले सुहैल उर्फ नफीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जिला शामली ने उसके सम्पर्क में आकर घरेलू परेशानियों का इलाज तन्त्र मन्त्र विद्या से करने का झांसा दिया। बीती 12 सितम्बर की रात को घर आकर तांत्रिक सुहैल ने अनुष्ठान करने की बात कही। अनुष्ठान के दौरान अकेले होने का फायदा उठाकर तांत्रिक सुहैल ने उसके साथ दुराचार किया। पीडि़ता के शोर मचाने पर घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजनों ने कथित तांत्रिक को दबोचकर इसकी जमकर धुनाई करके पुलिस को सौंप दिया। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को जेल भेज दिया। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के साथ छेडख़ानी करने के दर्ज मुकदमे के वाँछित आरोपी दुर्गेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम बासोनी थाना बासोनी जिला आगरा हाल पता आवास विकास काली मन्दिर खतौली को भी गिरफ्तार करके जेल रवाना किया है।

पत्रकारों के लिए ऑफर
अपने शहर की न्यूज खुद लिखें बिल्कुल मुफ़्त में.
यहां क्लिक करें अपने शहर की आवाज को इंटरनेट कम्युनिटी तक पहुंचाने के लिए। लॉगिन करें
Offerd By: Vews Newsहमसे अन्य सोशल मीडिया साइट पर जुड़े



