बीजेपी ने निषाद पार्टी के साथ किया गठबंधन, कितना होगा फ़ायदा? - 

बीजेपी ने शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा कर दी कि वो 2022 का उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी.

दूसरी ओर पिछड़ी जाति राजभर और कुर्मी के वरिष्ठ विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाक़ात की है. दोनों को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है और दोनों आधिकारिक तौर पर सपा में शामिल होने को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

पत्रकार बनने का अवसर

फ्री प्रेस कार्ड का मौका: अब आप भी बन सकते हैं पत्रकार सिर्फ Vews.in पर बिल्कुल फ्री में प्रेस कार्ड बनवाइए।

अप्लाई करें

अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बीजेपी और सपा ग़ैर-यादव पिछड़ी जातियों में अपना समर्थन बढ़ाने को लेकर कोशिशें कर रही हैं.

बीजेपी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और घोषणा की कि संजय निषाद की निषाद पार्टी और अनुप्रिया पटेल का अपना दल बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा, "2022 में हम पूरी ताक़त के साथ एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे."

Profile
Unverified Shahabuddin Nizam

Shahabuddin Nizam

About Me

Shahabuddin Nizam || Business Owner || Founder The Nizam Times || thenizamtimes.in