गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन से दो नए पदाधिकारियों ने ली सदस्यता
गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन के मिंजानिब से आज दिनांक 08/10/2024 को प्रदेश अध्यक्ष रियाज अहमद वारसी, प्रदेश युवा अध्यक्ष हबीब भाई पठान, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहब्बत अली पत्रकार
गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन का बढ़ता कारवां,
*गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन ऊ.प्र का बढ़ता कारवां*
*फयाज अहमद शेख बने प्रदेश सलाहकार व समी अहमद कबीर बने प्रदेश मीडिया प्रभारी*
बहराइच -
गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन के मिंजानिब से आज दिनांक 08/10/2024 को प्रदेश अध्यक्ष रियाज अहमद वारसी, प्रदेश युवा अध्यक्ष हबीब भाई पठान, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहब्बत अली पत्रकार, प्रदेश महासचिव परवेज अहमद, प्रदेश युवा महासचिव हासिम सिद्दीकी उर्फ़ दाऊद, प्रदेश प्रभारी मोहम्मद सादाब, प्रदेश सचिव इरफ़ान सलमानी, प्रदेश संस्थापक अब्दुल वाहिद वारसी, प्रदेश संयुक्त सचिव गुफरान अहमद, प्रदेश उप महासचिव हसन भाई के आदेशानुसार आज फ़याज अहमद शेख को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा *प्रदेश सलाहकार* के पद पर व समी अहमद ' कबीर को *प्रदेश मीडिया प्रभारी* के पद पर नियुक्ति किया गया,दोनों नवयुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश व जिला टीमों से मुबारक़ बाद मिली '
*01/11/2024 से तेज़ी से बढेगा जनसंपर्क : समी अहमद कबीर*
फाउंडेशन के नवयुक्त मीडिया प्रभारी समी अहमद ' कबीर ने बताया की गाज़ी ए मिल्लत फाउंडेशन का करवा नवम्बर 01/11/2024 से गांव गांव पहुंचकर जनसंपर्क करेगा, और लोगों को भाईचारे व मोहब्बत का पैगाम देगा '
दोनों पदाधिकारियों ने समस्त टीम को धन्यवाद कहा और आभार व्यक्त किया
ब्यूरो रिपोर्ट -
समी अहमद ' कबीर