14 अक्टूबर शाम से गायब हुवा समीर, लास्ट बार नोएडा के होटल के CCTV में दिखा
गुमसुदा की तलाश
घर वालों का रों रों कर बुरा हाल
कहा गया समीर?
14 अक्टूबर रात्रि 8 बजे समीर नाम का एक लड़का दिल्ली और नोएडा बॉर्डर पर बने एक रेस्टोरेंट से गायब हो गया, पूंछजांच पर हॉटेल के मालिक ने हॉटेल परिसर में लगे CCTV केमरो की जांच पड़ताल की तों रात्रि वही समीर आखिर बार कैमरे में दिखा, उसके बाद हॉटेल से बाहर निकलते हुए दिखा, फिर वापस नहीं आया,
बताते चले '
नाम - मोहम्मद समीर अंसारी
रंग - काला
हाईट - 5-7 इंच
व्यवहार - थोड़ा जिद्दी, गुस्सैल
14 अक्टूबर से लापता है, वहाँ पर मौजूद सहयोगीयों से बताया गया है की पुलिस थानो में सूचना दे दे,
रों रों कर बुरा हाल है परिजनों का : बहराइच
समीर के घर वालों से मीडिया कर्मी समी अहमद कबीर ने ज़ब कॉल पर बात की तों, उनका रों रों कर बुरा हाल है उन्होंने सभी मीडिया साथियों से गुजारिश की है मेरे बेटे को ढूंढने में मेरी मदद करें,
समीर का स्वाभाव थोड़ा गुस्साहिल टाइप का है, फिलहाल CCTV वीडिओ व गुमशुदा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है