अति पिछड़ा मोर्चा का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि शिकारपुर गांव के दबंग व्यक्ति जिंदा कुरैशी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है जिसका काफी दिनों से ग्राम प्रधान विरोध कर खाली करवाने का प्रयास कर रहे हैं

अति पिछड़ा मोर्चा का एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर के ग्राम प्रधान व मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह प्रजापति को जान से मारने की धमकी व गांव समाज की जमीन पर कब्जा करने वाले जिंदा कुरैशी व उसके पुत्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसएसपी विनीत जयसवाल को दिया।

ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि शिकारपुर गांव के दबंग व्यक्ति जिंदा कुरैशी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है जिसका काफी दिनों से ग्राम प्रधान विरोध कर खाली करवाने का प्रयास कर रहे हैं। वही रविवार को कब्जा करने वाले जिंदा कुरैशी व उसके पुत्र को प्रधान ने जमीन खाली करने को कहा, इसी बात से क्षुब्ध होकर उक्त आरोपियों ने ग्राम प्रधान के घर जाकर गोली मारने की धमकी दी।

भूमिया पर अपना झंडा लगाने की धमकी दी। जिसकी एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें ग्राम प्रधान के खिलफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल और धार्मिक टिप्पणी भी कर रहा है। वही भौराकलां थाना अध्यक्ष ने आरोपी से सांठगांठ कर 151 में चालान किया है जिसकी वजह से गांव क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।

उन्होंने चेतावनी के साथ मांग की है कि दोनों आरोपियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए और थानाध्यक्ष का निलंबित किया जाए व प्रधान व उसके परिवार की सुरक्षा की जाए नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी रामनिवास प्रजापति एडवोकेट, जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, सचिव श्याम लाल प्रजापति, प्रभारी इंदरमल प्रजापति,वरिष्ठ नेता प्रमोद प्रजापति, जिला महामंत्री सचिन प्रजापति, टीटू कश्यप ,नितिन, राजवीर, सुखपाल, हरगोपाल कश्यप, कपिल प्रजापति आदि मौजूद रहे।

पत्रकार बनने का अवसर

फ्री प्रेस कार्ड का मौका: अब आप भी बन सकते हैं पत्रकार सिर्फ Vews.in पर बिल्कुल फ्री में प्रेस कार्ड बनवाइए।

अप्लाई करें

Profile
Verified Kawal Hasan

Kawal Hasan Verified Public Figure • 04 Jun, 2025

About Me

Writer