मुज़फ्फरनगर में तमंचे के बल पर महिला के साथ महीनों हुआ गैंगरेप, पीडिता काट रही है थाने के चक्कर, नहीं हुआ मुकदमा दर्ज

मोरना। एक महिला ने साथ घुमाने ले जाने वाली महिला के पति व उसके साथ आए दो आरोपियों पर गैंगरेप का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। महिला ने आरोप लगाया कि एक आरोपी ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसे अन्य स्थान पर बेच दिया, यहां भी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया व भूखा प्यासा रखा गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह 4 दिन से थाने के चक्कर लगा रही है, परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला उसे शाम के समय अपने साथ घुमाने के लिए ले जाती थी। बीती 19 सितम्बर को भी वह महिला के साथ घूमने के लिए गई हुई थी, जैसे ही वह गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंची तभी साथ ले जाने वाली महिला के पति समेत दो आरोपी वहां पहुंच गए और तमंचे के बल पर उसे ईंख के खेत में खींच कर ले गए, जहां उन्होंने बारी-बारी से तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया, उसके बाद आरोपी उसे बेहोश कर गाड़ी में बैठाकर उत्तराखंड ले गए और वहां उसे 40 हजार रुपये में बेच दिया, वहां भी उसके साथ पूरी रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, जब वहां उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी और एक आरोपी को उसे ले जाने के लिए कहा, उनमें से एक आरोपी उत्तराखंड पहुंचा और उसे नशे की दवा सुंघा कर साथ घुमाने ले जाने वाली महिला की पुत्री के घर छोड़ आया। वहां पर उसे 3 दिन रखने के बाद मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में छोड़ दिया गया। वहां पर लगभग 15 दिन उसे बंधक बनाए रखा गया, उसके बाद आरोपी ने उसे 50 हजार रुपये में मंसूरपुर के एक गांव खानपुर में बेच दिया, जहां पर 8 दिन उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, वहां अधिक विरोध करने पर खानपुर गांव के आरोपी उसे गांव दौलतपुर में ही छोड़ गए, जहां पर शोर मचाने व विरोध करने पर दौलतपुर वाले लोग बीते शुक्रवार को उसे अचेत अवस्था में मोरना बस स्टैंड पर छोड़ कर भाग गए, जब उसे होश आया तो उसने किसी व्यक्ति के फोन से अपने पति को सूचना देकर बुलवाया, जहां से उसका पति उसे अपने गांव ले गया तथा अगले दिन शुकतीर्थ चौकी को मामले की सूचना दी। पीडि़ता ने आरोपी से अपनी जान माल का खतरा बताते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

Profile
Verified Kawal Hasan

Kawal Hasan Verified Public Figure • 04 Jun, 2025

About Me

Writer