सर्राफ से ठगों ने 10 ग्राम सोने की चैन लूटी, गायब हुए ठग

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित चौड़ी गली चौराहे पर स्थित सर्राफ की दुकान पर ग्राहक बनकर आये ठगों ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और दुकानदार हाथ मलते हुए रह गया। ठगी का पता चलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने कैमरे खंगालने  शुरु किए, दुकानदार द्वारा ठगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं सर्राफ की दुकान पर ठगी की सूचना मिलते ही व्यापारी नेता अनिल कंसल, संजय मित्तल व सभासद विकास गुप्ता मौके पर पहुंचे व व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी ली और पुलिस को बुलाया व कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा और इस घटना में संलिप्त दोषियों को शीघ्र पकड़ कर लूट खोलने व चैन बरामदगी की मांग की।व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस समय व्यापारी वैसे ही मंदे से परेशान है, ऊपर से ठगी जिसमें दो महिला व एक पुरुष ग्राहक बनकर आये व अंगूठी नाक के पिन देखते देखते चेन दिखाने को कहा और चैन के डिब्बे में से एक चेन व दो नाक के मोती गायब कर उठ कर मोटरसाइकिल पर बैठ कर रफूचक्कर हो गये। पुलिस ने बताया कि सर्राफ की दुकान पर आये तीनों ठगों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, जिस कारण सीसीटीवी फुटेज में उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। जिससे उनकी पहचान करने में परेशानी हो रही है।पुलिस ने कहा कि जल्द ही उनका सुराग लगा लिया जाएगा। 

Profile
Verified Kawal Hasan

Kawal Hasan Verified Public Figure • 04 Jun, 2025

About Me

Writer