जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार,पथराव के आरोप में दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मोरना। मंगलवार को ककरौली में हुए पथराव तथा मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य को भी गुनहगार मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उत्पात मचाने वाले दो दर्जन व्यक्तियों को नामजद करते हुए 35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुल 9 आरोपियों को जेल भेजा गया है।

थाना व ग्राम ककरौली में बीते 2 मई से कुरैशी समाज के दो पक्षों में लगातार तनाव जारी है, बार बार दोनों पक्षों में पथराव व मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं, जिससे कि गांव में अशांति व्याप्त है। पथराव के दौरान अक्सर राहगीर भी अपनी जान बचाते नजर आये हैं। ककरौली में हालिया घटनाक्रम को लेकर पुलिस की फजीहत भी हो रही है।

बुधवार को पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। सत्ता पक्ष के साथ रहने वाले जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज कुरैशी की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गयी है।

उपनिरीक्षक जोगिन्द्र सिंह ढिल्लन ने शाहनवाज कुरैशी के अलावा कामिल प्रधान, शहजाद, मूसा, अनस, नईम उर्फ पप्पू, याकूब, शहजाद, उमरदराज, शाहवेज, शाद, जीशान, वसीम, वकार, अरशद, इरफान, लियाकत, फैजान, तहसीन, साजिद, जावेद, नौशाद, शादाब, शाहिब व 35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 186, 323, 336, 353, 307, 504 व 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है।

पत्रकार बनने का अवसर

फ्री प्रेस कार्ड का मौका: अब आप भी बन सकते हैं पत्रकार सिर्फ Vews.in पर बिल्कुल फ्री में प्रेस कार्ड बनवाइए।

अप्लाई करें

थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने बताया कि आरोपी शाहनवाज, कामिल प्रधान सहित शहजाद, मूसा, अनस, नईम, हाजी याकूब, शहजाद, शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई। शीघ्र ही शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Profile
Verified Kawal Hasan

Kawal Hasan Verified Public Figure • 04 Jun, 2025

About Me

Writer