बैट्री-इन्वर्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,27 बैट्री समेत दो चोर पकडे

नई मंडी कोतवाली में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विगत 27 जुलाई को क्षेत्र की टीएस मान मार्केट में एक दुकान का शटर उखाड़कर बैट्रियां चोरी कर ली गई थीं

बैट्री-इन्वर्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,27 बैट्री समेत दो चोर पकडे

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एसओजी पुलिस के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नई मंडी टीएस मान मार्केट की एक दुकान से एक माह पहले बैट्री चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। उन्होंने शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की बैट्रियां भी बरामद की हैं। दबोचे गए बदमाशों ने नई मंडी क्षेत्र के अलावा खतौली तथा अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबूल की है।  

नई मंडी कोतवाली में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि विगत 27 जुलाई को क्षेत्र की टीएस मान मार्केट में एक दुकान का शटर उखाड़कर बैट्रियां चोरी कर ली गई थीं। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने इस मामले में कड़े कदम उठाते हुए चोरी की घटना का खुलासा करने के आदेश दिए थे। एसएसपी के आदेश पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया गया। उनके कब्जे से चुराई गई 27 बैट्री, 8 किलोवाट का इनवर्टर, चोरी में प्रयुक्त कार और एक हथौड़ा आदि बरामद किया गया है।

अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि बदमाशों का एक साथी फरार है, जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पुट्ठी  दरवाजा थाना किला परीक्षितगढ़ के सरफराज उर्फ मोनी पुत्र इस्लाम और मवाना बस स्टैंड के बराबर वाली गली किला परीक्षितगढ़ मेरठ के रहने वाले राजीव पुत्र राम सिंह गुर्जर को अरेस्ट किया गया है। आरोपियों का एक साथी दीपांश त्यागी पुत्र कपिल फरार हो गया। बदमाश दिन में सुनसान स्थानों पर रैकी करते थे और रात में बैट्री चोरी करते थे।

पत्रकार बनने का अवसर

फ्री प्रेस कार्ड का मौका: अब आप भी बन सकते हैं पत्रकार सिर्फ Vews.in पर बिल्कुल फ्री में प्रेस कार्ड बनवाइए।

अप्लाई करें
Profile
Verified Kawal Hasan

Kawal Hasan Verified Public Figure • 04 Jun, 2025

About Me

Writer